ग्वालियर। प्रदेश के नव नियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 17 दिसम्बर को कूनो फोरेस्ट फैस्टिवल का शुभारंभ करेंगे। साथ ही ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर आयेंगे। इस क्रम में आप
रविवार को ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर विमानतल पधारेंगे। मुख्यमंत्री 17 दिसम्बर को दोपहर 1.25 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा उज्जैन से श्योपुर जिले के लिये रवाना होंगे। श्योपुर के रानीपुरा में कूनो फोरेस्ट फैस्टिवल का शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कूनो के रानीपुरा में कूनो फोरेस्ट फैस्टिवल के प्रथम चरण का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात शाम 4 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर शाम 4.40 बजे ग्वालियर विमानतल पधारेंगे। कुछ देर रूकने के पश्चात ग्वालियर एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट के लिये रवाना होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें