Tourists will now be able to see the leopards which PM Modi had released in the forests of Kuno Sanctuary. This is going to start from 18th December 2023, just before the New Year.
श्योपुर/कूनो। पीएम मोदी ने जिन चीतों को कूनो अभ्यारण्य के जंगलों में छोड़ा था अब पर्यटक उनको देख सकेंगे। नए साल से ठीक पहले 18 दिसंबर 2023 से ये शुरुआत होने जा रही हैं। इसके लिए रविवार को दो चीते खुले जंगल में छोड़ दिए गए। कूनो के अधिकारियों ने बताया कि वायु और अग्नि नाम के दो चीतों को पारोंद इलाके के जंगल में छोड़ा गया। अब ये अपने पसंदीदा जानवर का शिकार कर पेट भर सकेंगे। जो पर्यटक अहेरा गेट से यहां घूमने आएंगे वे इन चीतों को देख सकेंगे।कूनो में अब तक अलग-अलग कारणों से तीन शावक समेत 9 चीतों की मौत हो चुकी है। इसके बाद चार महीने पहले वन्य जीव एक्सपर्ट की सलाह के बाद इन्हें खुले जंगल से पकड़कर क्वारेंटाइन बाड़े में रखा गया था। खैर अच्छी खबर ये हैं की श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में सोमवार से फॉरेस्ट फेस्टिवल की शुरुआत होगी। इससे एक दिन पहले रविवार को दो चीते खुले जंगल में छोड़े गए। फेस्टिवल में आने वाले पर्यटक इन चीतों को देख सकेंगे।
पर्यटकों के लिए बनाई टेंट सिटी
कूनो नेशनल पार्क में टिकटौली गेट के आगे टेंट सिटी बनाई गई हैं। इसमें 50 टेंट बनाए गए हैं। देश-विदेश के पर्यटक अपने दोस्तों, परिचितों या परिवार के साथ यहां ठहर सकेंगे। यहां रहने से लेकर खाने-पीने और जंगल सफारी के बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं। बेड, सोफा चेयर, डाइनिंग टेबल, लॉन में बैठकर टेंट सिटी के नजारे को देखने की व्यवस्था की है।
खाने के साथ म्यूजिक की व्यवस्था
मेहमानों के खाने के लिए आकर्षक मेस, कैंटीन, म्यूजिक सुनने के लिए म्यूजिक की व्यवस्था की गई है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पेंटिंग और सजावट की है। यह सिटी 10 साल तक यहीं रहने वाली है। इसमें ठहरकर पर्यटक कूनो नेशनल पार्क और वन्यजीवों को देख सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें