शिवपुरी। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी दिनांक 19 दिसंबर 2023 को दोपहर दो बजे मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन शिवाजी नगर भोपाल में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता गण मौजूद रहेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विजय सिंह चौहान के निर्देश अनुसार जिला कांग्रेस कार्यालय प्रभारी राजेश बिहारी पाठक ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस शिवपुरी के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष गण जिला कांग्रेस पदाधिकारी गण कांग्रेस के समस्त सहयोगी संगठन समस्त विभाग एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं समस्त वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कांग्रेस जन भोपाल पहुंचे। आवाहन करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय सिंह चौहान ने सभी कांग्रेस जनों से भोपाल पहुंचकर कार्यक्रम में भागीदारी करने का आग्रह किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें