Responsive Ad Slot

Latest

latest

नरवर दुर्ग सहित अनेक ऐतिहासिक स्थलों पर संचालनालय पुरातत्‍व द्वारा डॉक्‍युमेंट्री फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन, भाग लें और जीतें 2 लाख तक की नगद पुरस्‍कार

बुधवार, 20 दिसंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
 31 दिसम्‍बर तक करना होगा डॉक्‍युमेंट्री सायनॅप्‍सिस (सारंश) जमा
संचालनालय पुरातत्‍व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय – मध्‍यप्रदेश द्वारा प्रदेश की विपुल पुरासम्पदा के प्रचार-प्रसार के उद्देश्‍य से प्रदेश की सांस्कृतिक एवं पुरातत्वीय विरासत पर डॉक्‍युमेंट्री फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को उनके द्वारा निर्मित डॉक्‍युमेंट्री फिल्म पर चयनित कर रुपये 50,000 से लेकर रुपये 2,00,000 तक के नगद पुरस्‍कार के साथ भाग लेने वाले समस्‍त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान दिये जायेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विभागीय वेबसाईट (https://archaeology.mp.gov.in) से आवेदन पत्र डाउनलोड कर विभागीय ई-मेल (mparchaeology@gmail.com) या पेन ड्राइव के माध्‍यम से संचालनालय पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय, बाणगंगा मार्ग, भोपाल, म.प्र. को भेजना होगा। तथा डॉक्‍युमेंट्री फिल्म का सायनॅप्‍सिस (सारंश) जमा करना होगा। सारंश जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 31 दिसम्‍बर 2023 है।
 उक्त प्रतियोगिता में पुरातात्विक स्मारकों, संग्रहालयों के संबंध में 11 इन्टरप्रिटेशन सेन्‍टर तथा 22 स्‍मारकों चयन किया गया है जिसपर 2 – 5 मिनट की डॉक्‍युमेंट्री फिल्म का निर्माण करना होगा।
इन्टरप्रिटेशन सेन्टर- 
1. राज्य संग्रहालय भोपाल।
2. केन्द्रीय संग्रहालय इन्दौर ।
3. गूजरी महल संग्रहालय ग्वालियर।
4. महाराजा छत्रसाल संग्रहाल धुबेला ।
5. त्रिवेणी संग्रहालय उज्जैन।
6. रानी दुर्गावती संग्रहालय जबलपुर।
7. जिला पुरातत्व संग्रहालय दमयंती महल, दमोह।
8. जिला पुरातत्व संग्रहालय पन्ना ।
9. जिला पुरातत्व संग्रहालय सागर ।
10. नरवर दुर्ग जिला शिवपुरी।
11. घुबेला जिला छतरपुर के स्मारक ।
स्मारक
1. कृष्णपुरा की छत्रियां इन्दौर।
2. बोलिया सरकार की छत्री इन्दौर।
3. पवार वंश की छत्रियां धार।
4. छत्रसाल महल माण्डव धार।
5. मल्हार राव होलकर की छत्री आलमपुर भिण्ड 
6. किला भिण्ड ।
7. गोहद दुर्ग।
8. बेहट दुर्ग।
9. रासलीला घर, बरई।
10. चाचोड़ा दुर्ग।
11. बजरंगगढ़ दुर्ग।
12. सबलगढ़ दुर्ग जिला मुरैना।
13. विजयपुर दुर्ग जिला श्योपुर।
14. सूर्य मंदिर मढ़खेरा, जिला टीकमगढ़
15. सूर्य मंदिर उमरी जिला टीकमगढ़।
16. विरूपाक्ष मंदिर विलपांक जिला रतलाम।
17. शिव मंदिर जामली जिला धार।
18. यशवंत राव की छत्री भानपुरा जिल मन्दसौर।
19. राणो जी शिन्दे की छत्री शुजालपुर जिला शाजापुर।
20. आशापुरी के स्मारक जिला रायसेन।
21. देवबड़ला के स्मारक जिला सीहोर।
22. तेली की सराय हण्डिया जिला हरदा।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129