Responsive Ad Slot

धमाका खास खबर: "200 छात्राओं को मिलेगा लाभ, "शिवपुरी जिले का पहला सिंथेटिक पीपी टाइल्स बैडमिंटन कोर्ट" "शा महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोर्ट रोड में शुरू"

शनिवार, 30 दिसंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
जिले का एक मात्र पीपी टाइल्स बैडमिंटन कोर्ट कन्या विद्यालय में आज से शुरू
*मुख्य अतिथि गायत्री शर्मा ने फीता काटकर कोर्ट का किया शुभारंभ किया
*200 छात्राओ को मिलेगा लाभ
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पहला सिंथेटिक पीपी टाइल्स बैडमिंटन कोर्ट शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोर्ट रोड में स्थापित हो गया। इस कोर्ट में 200 छात्रों को अंतरराष्ट्रीय मापदंड पर बैडमिंटन की प्रैक्टिस महिला कोच के द्वारा प्रदान की जाएगी। आज शक्तिशाली महिला संगठन द्वारा  कोर्ट रोड स्कूल के सहयोग से  मुख्य अतिथि नगर की प्रथम नागरिक श्रीमती गायत्री शर्मा और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कोर्ट का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। इस पीपी टाइल्स कोर्ट के माध्यम से दूर दराज से आने वाली आर्थिक रूप से पिछड़ी छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ-साथ में उनको ड्रेस शूज रैकेट शटल और एनीमिया से बचाव के लिए हेल्थी डाइट भी गर्ल्स इन मोशन की ड्यूज  मैडम द्वारा प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने कहा की एसडीआईएफ एवम गर्ल्स इन मोशन की मुखिया ड्यूज मेडम द्वारा अपने स्कूल से बच्चो के लिए पैसे इकट्ठे करके शिवपुरी की कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोर्ट रोड की 200 बेटियो को महिला प्रशिक्षक कृतिका मिश्रा के द्वारा पीटीआई मनोज गुप्ता के निर्देशन में बैडमिंटन का बैच बनाकर अच्छा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिससे सरकारी स्कूलों के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सके।  कोर्ट का उद्घाटन गायत्री शर्मा एवम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पवन जैन, डीईओ समर सिंह राठौड़, डीपीसी विवेक श्रीवास्तव, जिला खेल अधिकारी डॉक्टर केके खरे, स्कूल की प्रिंसिपल प्रेमलता गुप्ता, डॉक्टर आर आर धाकड़, कोच छोटे खान के द्वारा विशेष अतिथि के तौर पर किया। गायत्री शर्मा ने कहा की ड्यूज मेडम द्वारा स्कूल की बेटियो के लिए बहुत ही अच्छा एवम मजबूत बैडमिंटन कोर्ट बनाकर दिया है इससे बेटियां खेल में अपना अच्छा अभ्यास कर सकेंगी एवम राष्ट्रीय एवम अंतराष्ट्रीय स्तर पर शिवपुरी का नाम रोशन करेंगी। जिला खेल अधिकारी डॉक्टर केके खरे ने कहा की इस बार भारत में ओलंपिक खेलों में सबसे ज्यादा मेडल हमारी बच्चियों ने हासिल किए है इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर शिवपुरी जिले में है जिसका हमें लाभ लेने की जरूरत है स्कूल की सभी छात्राएं जी भी खेल में रुचि रखती हैं वे अवश्य स्टेडियम आकर खेलों में भाग ले खेल आपकी मानसिक और शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं सीएमएचओ डॉक्टर पवन जैन ने  कहा की सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने संस्था के प्रयास की सराहना की। राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कु हिमांशी, पूनम, मुस्कान एवम क्रपांची परिहार को उपहार देकर उनको अतिथिओ ने सम्मान किया। प्रोग्राम में विवेक श्रीवास्तव , छोटे खान, डीईओ समर सिंह एवम आर आर धाकड़ ने भी सम्बोधित किया छात्रा के समूह द्वारा स्वागत गीत एवम सरस्वती वंदना गया, सभी अतिथियों को पौधा देकर उनका स्वागत किया। आभार प्रदर्शन श्रति प्रेमलता गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर बच्चो को बेडमिंटन के प्रति जागरूक करने के लिए स्वयं बैडमिंटन खेलकर अपने बचपन के दिनो को याद किया। प्रोगाम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता शुक्ला सर द्वारा किया। इस अवसर पर दो सेकड़ा किशोरी छात्राओ के साथ साथ स्कूल के पीटीआई मनोज गुप्ता, कौशल गौतम के साथ समस्त स्टाफ ने सहभागिता की साथ ही शक्ति शाली महिला संगठन की पूरी टीम ने भाग लिया । प्रोग्राम में लंदन से बर्चुअल जुड़ी ड्यूज मेडम ने बच्चो को इस उपहार का अच्छे से उपयोग करने एवम बैडमिंटन खेल में अपना देश भारत का नाम रोशन करने की अपील की। उन्होमें प्रोग्राम में उपस्थित जिला प्रशासन के अधिकारियो का भी शुक्रिया अदा किया।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129
Shares
Facebook LikeFacebookWhatsAppXSumoMe