मिस हिल स्कूल में कराते-डो एसोसियेशन ऑफ ग्वालियर द्वारा आयोजित की गई दो दिवसीय, ग्वालियर जिला कैग कराते चैंपियनशिप में दूसरे दिन भव्य पुरुस्कार वितरण समारोह डॉ केशव पांडेय जी की अध्यक्षता और, जे. ए. हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आर के एस धाकड़ जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मिस हिल स्कूल के प्रिंसिपल श्री एस. पी.सिंह एवम सिद्धार्थ श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।
शीहान सन्तोष पाण्डेय ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि, आज खेले गए बालक वर्ग के मुकाबलों में शिवम प्रजापति, अंशुमान त्रिपाठी, यजस तिवारी, कुणाल शर्मा, पृथ्वीराज पांडेय, अंशुमान वर्मा, ध्रुव मिश्रा, ध्रुव राठौर ने अपने अपने इवेंट्स मे स्वर्ण पदक जीते। वहीं बालिका वर्ग में पंछी शर्मा, तृष्णा शर्मा,परिधि श्रीमंत, स्वस्ति बाथम, सौम्या सोलंकी, दीक्षा राजौरिया एवम निहारिका कौरव ने अपनी अपनी स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक हासिल किए।
रजत पदक जीतने वाले बालक वर्ग में रीतेश वर्मा, ध्रुव राठौर, रोहित गुर्जर, अक्स गुप्ता,युवराज तोमर, दिव्यांस कुशवाह, देवांस, अभिनव यादव, हर्ष धाकड़, प्रियांक एवम समीर तथा बालिकाओं में पलक सिधानी, अलसीफा, नंदिनी, हिमाद्रीका, पंछी ने भी रजत पदक प्राप्त किए।
ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में हर्ष धाकड़, युवराज, सनय शर्मा, अथर्व पुरोहित,रचित, समर्थ, सौरभ, नैतिक,अंश शर्मा, कार्तिक सिंह, अंश शर्मा, मन, समीर, सर्वांग एवम सिद्धार्थ नगेले आदि शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें