जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की अध्यक्ष जेसी अनु मित्तल फाउंडर प्रेसिडेंट जेसी डॉ सुषमा पांडे आईपीपी जेसी किरण उप्पल द्वारा वर्ष 2024 के लिए अध्यक्ष के रूप में जेसी कविता अरोरा, सचिव जेसी शिल्पा दुबे एवं कोषाध्यक्ष जेसी पिंकी गोस्वामी को चुना गया। जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक के अध्यक्ष अनु मित्तल द्वारा वर्षभर कई सारे सरहनीय सामाजिक कार्य किए गए। इस श्रृंखला को जारी रखते हुए वर्ष 2024 की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाना था जिसके लिए शिवपुरी डायनेमिक की फाउंडर प्रेसिडेंट जेसी डॉ सुषमा पांडे आईपीपी जेसी किरण उप्पल के मार्गदर्शन एवं सुझाव के अनुसार अध्यक्ष अनु मित्तल ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें सभी पोर्टफोलियो के डायरेक्टर एवं वाइस प्रेसिडेंट का चुनाव किया गया। जिसके चलते, मैनेजमेंट के लिए जेसी ज्योति त्रिवेदी एवं साधना शर्मा, प्रोग्राम के लिए जेसी वीना गोलिया एवं जेसी मोनिका तोमर, पी आर मार्केटिंग के लिए जेसी मीना दुबे एवं शैलजा शर्मा, ग्रोथ एंड डेवलपमेंट के लिए सोनलता गॉड एवं नीलू शुक्ला, ट्रेनिंग के लिए वर्षा जैन एवं आशना हरियाणी, और बिजनेस के लिए सीमा वर्मा एवं मंजू शाक्य को चुना गया।
साथ ही अन्य कार्यकारिणी भी बनाई गई। जिसके लिए प्रयास प्रोग्राम में जेसी मोनिका सचदेवा, जेजे विंग चेयरपर्सन के लिए जेसी कंचन बुगड़ा, नीड ब्लड कॉल के लिए जेसी अंकिता वैश्य, एवं मीडिया इंचार्ज के रूप में जेसी कविता धाकड़ को चुना गया। इस तरह से वर्ष 2024 के लिए एक नई टीम बनाई गई। अध्यक्ष अनु मित्तल एवं सभी सीनियर्स एवं पदाधिकारीयों द्वारा नई टीम का फूल मालाओं द्वारा सम्मान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें