शिवपुरी। नया साल 2024 आने को बेताब हैं और उतनी ही बेतावी लोगों के दिलों में है। जो नए साल का स्वागत जोरदार ढंग से करना चाहते हैं। नगर के विभिन्न होटलों में थर्टी फस्ट मनाने की तैयारी वैसे तो शुरू हो चुकी हैं लेकिन हाल ही में नव निर्मित mpt के होटल टूरिस्ट विलेज में थर्टी फस्ट के आयोजन की जोरदार तैयारी शुरू हो चुकी हैं। टूरिस्ट विलेज के मैनेजर नवीन शर्मा, सद्दाम खान ने बताया की उन्होंने हर साल की तरह इस बार भी पार्टी की तैयारी की है। ग्राहकों की जबरदस्त डिमांड पर हमने 31 की शाम सात बजे से देर रात तक आयोजन रखा है।
तीन हजार रुपए कपल इंट्री रहेगी
पार्टी में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 50 जोड़ों को इंट्री दी जायेगी। जिसमें प्रति जोड़ा या कहिए कपल को तीन हजार रुपए में इंट्री दी जा रही है। इसमें स्नैक्स, रात्रि डिनर, बॉन फायर और डीजे लाइट एंड साउंड, आर्केस्ट्रा के खास आकर्षण रहेंगे। साथ ही खास आकर्षण कॉकटेल रहेगा।
विभिन्न प्रतियोगिता भी होंगी
कार्यक्रम को रोचक बनाने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें प्रथम विजेता को ग्वालियर रीजन के किसी भी होटल में वन नाइट होटल स्टे, द्वितीय विजेता को शिवपुरी के टूरिस्ट विलेज होटल में वन टाइम डिनर, तीसरे विजेता को शिवपुरी, चंदेरी, ग्वालियर में से कहीं भी एक जगह लाइट एंड साउंड देखने का मोका दिया जायेगा। तो फिर देर मत कीजिए और आज ही टूरिस्ट विलेज में अपनी सीट रिजर्व कराकर जरा हट के पार्टी का आनंद लीजिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें