Shivpuri शिवपुरी। शिवपुरी के छात्र ने अपने पहले प्रयास में जीमैट स्कोर में 97 प्रतिशत अंक हासिल किए।
21 वर्षीय गोकुल बंसल ने अपने पहले प्रयास में जीमैट में 800 में से 740 अंक प्राप्त किए हैं।
जीमैट प्रशिक्षकों ने कहा कि स्कोर प्राप्त करना आसान नहीं है। सौ में से केवल एक उम्मीदवार जीमैट में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करता है। इस तरह गोकुल बंसल ने छोटी उम्र में बड़ा कमाल करते हुए इंटरनेशनल जी नेट पेपर में टॉप टेन में नाम रोशन करके शिवपुरी शहर का नाम रोशन किया हैं। बता दें की गोकुल बंसल स्वर्गीय श्री भवानी शंकर बंसल के पौत्र एवम स्वर्गीय दिनेश बंसल के सुपुत्र होने के साथ साथ मोहन बंसल और सोहन बंसल के भतीजे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें