राम मंदिर ट्रस्ट ने प्राण-प्रतिष्ठा के लिए न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी न्योता भेजा है। कई देशों के डेलिगेट्स के भी आने की उम्मीद है। इसके अलावा, ट्रस्ट ने मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर जैसे 100 से ज्यादा वीवीआई को आमंत्रण भेजा है। ज्यादातर वीआईपी अपने निजी प्लेन या हेलिकॉप्टर से आएंगे।
एयरपोर्ट के ठीक सामने होगा पीएम का संबोधन
30 दिसंबर को दिल्ली से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट 11.20 बजे पहुंचेगी। यह फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 10 बजे उड़ान भरेगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी तैयारियां की हैं। इस फ्लाइट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या करीब 12 बजे पहुंचेंगे। उनका विमान भी इसी एयरपोर्ट पर लैंड करेगा।
प्रधानमंत्री के संबोधन की तैयारी एयरपोर्ट के ठीक सामने की गई है। अनुमान है कि यहां करीब 2 लाख लोग मौजूद रहेंगे। संबोधन के बाद वह अयोध्या रेलवे स्टेशन जाएंगे। उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे।
5 KM लंबा फ्लाईओवर
अयोध्या में करीब 33 हजार करोड़ की लागत से 232 योजनाओं पर काम चल रहा है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट अयोध्या रेलवे स्टेशन से अयोध्या एयरपोर्ट को जोड़ने वाला 5 किलोमीटर लंबा फ्लाई ओवर है। दूसरे प्रोजेक्ट में अयोध्या के चारों तरफ करीब 15KM एरिया को डेवलप किया जा रहा है।
इसके अलावा, अयोध्या कैंट के विकास के लिए 600 करोड़ और अयोध्या रेलवे स्टेशन के विस्तार के लिए करीब 400 करोड़ की योजनाओं का DPR यानी डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार है। यहां प्रधानमंत्री के दौरे के बाद काम शुरू होंगे। राम पथ, भक्ति पथ, धर्म पथ और रानी हो के पार्क का लोकार्पण किया जाएगा।
मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए 30 दिसंबर को यह तीसरी यात्रा होगी। 5 अगस्त 2020 को उन्होंने सारे मिथक तोड़ते हुए अयोध्या आकर श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन किया। इसके बाद 2022 के दीपोत्सव पर अयोध्या आ चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें