कौन हैं प्रताप सिम्हा
प्रताप सिम्हा कर्नाटक के मैसूर से भारतीय जनता पार्टी के सासंद हैं. वह लगातार 2 बार से सांसद हैं और कर्नाटक में भाजपा के युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. राजनीति में आने से पहले प्रताप सिम्हा पत्रकार भी रह चुके हैं. 1999 में प्रताप सिम्हा कन्नड़ न्यूजपेपर विजया कर्नाटका के साथ ट्रेनी के तौर पर पत्रकारिता करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह लगातार अलग-अलग अखबारों के लिए लिखते रहे. प्रताप सिम्हा का जन्म कर्नाटक के हिल स्टेशनों में से एक सकलेशपुर में हुआ था. साल 2008 में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक जीवनी लिखी, जिसका शीर्षक था ‘नरेंद्र मोदी: यारू थुलियादा हादी’ (Narendra Modi: The Untrodden Road). साल 2014 में उन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़ा था और विजयी हुए थे. इसके बाद फिर वह मैसूर से 2019 का चुनाव लड़े और जीत हासिल करने में सफल रहे थे.
क्या हुआ आज
दरअसल, आज संसद भवन पर हमले की 22वीं बरसी के मौके पर लोकसभा की कार्यवाही चल रही थी, तभी सदन में शून्यकाल के दौरान दोपहर करीब एक बजे दर्शक दीर्घा से दो व्यक्ति सदन में कूदे और इनमें से एक व्यक्ति एक मेज से अगली मेज पर तेजी से कूदते हुए आगे की ओर भाग रहा था. दावा किया गया कि इन दोनों ने स्प्रे भी किया है. इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया. सुरक्षाकर्मियों और कुछ सांसदों ने उसे घेर लिया. बाद में दोनों को पकड़ लिया गया. पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी. संसद की सुरक्षा में चूक की यह घटना 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले की बरसी के दिन हुई है.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें