शिवपुरी, 15 दिसम्बर 2023। आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश ग्वालियर के आदेशानुसार विदेशी मदिरा भाण्डागार में विदेशी मदिरा विनिर्माता इकाईयों की अविक्रीत विदेशी मदिरा (स्पिरिट) एवं निर्माण तिथि से 06 माह की अधिक अवधि की अविक्रीत संग्रहित विदेशी मदिरा (बीयर) तथा निर्माण तिथि से 09 माह से अधिक अवधि की अविक्रीत संग्रहित विदेशी मदिरा स्प्रिट (आर.टी.डी.) अनुमानित मूल्य 22 लाख 32 हजार 540 रुपए की लगभग 1382 पेटियाँ का नष्टीकरण विदेशी मदिरा भाण्डागार शिवपुरी परिसर में किया गया।इस मौके पर गठित समिति के सदस्य अनुविभागीय अधिकारी अनूप श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता, सहायक जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह राणा, विदेशी मदिरा भाण्डागार शिवपुरी के प्रभारी अधिकारी नीरज त्रिवेदी, आबकारी उपनिरीक्षक विनीत कुमार शर्मा, आबकारी उपनिरीक्षक राहुल गुप्ता, संबंधित यूनिट के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें