शिवपुरी। नगर स्थित होटल मातोश्री पैलेस, ग्वालियर बायपास रोड, शिवपुरी में माँ भगवती कैला माता का द्वितीय विशाल जागरण, छप्पन भोग, फूल बंगला दिनांक 24-12-2023 (रविवार) को रात्रि 7 बजे से आयोजित किया जा रहा है।
आयोजक मंडल के पदाधिकारी गोपाल गौड़, आयुष सक्सेना ने बताया कि ध्वजा यात्रा प्रातः 9 बजे कैला माता मंदिर से होटल मातोश्री पैलेस जावेगी। कन्या भोजन दिनांक 25-12-2023 (सोमवार) दोप. 12:00 से 4:00 बजे तक होगा। कार्यक्रम के आयोजक हैं कैला माता सनातन धर्म प्रेमी एवं हिन्दू उत्सव समिति, शिवपुरी। अधिक जानकारी के लिए निम्न नंबर पर संपर्क करें। 9827261899, 9770066206, 9425729611, 9589299008, 8319821129, 9752373142, 9340854541.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें