शिवपुरी। शिवपुरी के एक फर्नीचर व्यापारी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी करने वाले युवाओं ने फर्नीचर व्यापारी को बातों में उलझा कर उससे 24 हज़ार की राशि फोन पे करवाई। इसके बाद में वह फरार हो गए। फर्नीचर व्यापारी ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस अधीक्षक को की गई शिकायत में एबी रोड पर फर्नीचर की दुकान की विक्रेता व्यापारी बलराम चंदोरिया ने बताया कि वह एबी रोड पर अपनी फर्नीचर की दुकान करते हैं। इसी बीच दो युवाओं ने धोखाधड़ी करके 24 हजार रुपए की राशि फोन पे करा ली। व्यापारी बलराम चंदोरिया ने एसपी को की गई शिकायत में बताया कि जिन दो युवकों के द्वारा उनके साथ फ्रॉड किया गया है उनके नाम सचिन और अमन है। उनके द्वारा व्यापारिक बातों में उलझा कर उनसे पैसे ऐंठ लिए गए। इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग एसपी से की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें