जानकारी के अनुसार बैराड़ कस्बे के श्मशानघाट के पीछे रहने वाले 25 साल के कुलदीप जाटव का शव आज सुबह 10 बजे घर में संदिग्ध अवस्था में मिला। इसके बाद कुलदीप को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। युवक के हाथों में सिरिंज (इंग्जेशन) के निशान मिले हैं। कुलदीप की मौत नशे के ओवर डोज के चलते हुई है। बैराड़ थाना प्रभारी नवीन यादव का कहना है कि युवक की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों से जानकारी मिली है कि वह नशे का आदि था। पुलिस मर्ग कायम कर मृतक के शव के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत का असल कारण सामने आ सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें