ग्वालियर। 42वी राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल में 27 से 30 दिसंबर के मध्य होने जा रहा है। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की ओर से एमेच्योर योगा एसोसिएशन के 26 खिलाड़ी भाग लेगे। विभिन्न वर्ग में आयोजित होने वाली प्रतियेगिता में 8 से 30 वर्ष की महिला वर्ग मे भूमि गुप्ता, अंजली शर्मा, नित्या राजपूत, तनुष्का बाडे, तनिष्का प्रजापति, मान्या जैन, रितु चौधरी, रोशनी मांझी, तेजस्वनी सोले, नेहा पंवार, निशा, दीपिका व रानू। साथ ही पुरूष वर्ग में 8 से 40 वर्ष के पुरूष वर्ग में सूर्यांश दुबे, हितेष नागर, अहंम प्रताप, सार्थक जैन, हिमांशू दुबे, धु्रव शर्मा, योगेश, वंश तिवारी, विवेक गुप्ता, अभिषेक शिंदे, राजेश कुशवाह, सुमेर कुशवाह, व 60 वर्ष से अधिक में भानूदास भाग लेगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियो को जिला योगा एसेसिएशन के अध्यक्ष डॉ केशव पाण्डेय ने सभी खिलाडियों को संस्था की ओर से ट्रैक सूट प्रदान किए एवं प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश एमेच्योर योगा एसोसिएशन के सचिव भूपेंद्रकांत, जिला योगा एसोसिएशन के सचिव अरूण कुमार शर्मा, योगा शिक्षक अभिलाष रावत, राजेन्द्र मुदगल, अरविंद जैमिनी, प्रमोद पचौरी, सुनील रावत, बरखा नामदेव, मुकेश गोस्वामी, राजेश कुशवाह व अन्य गणमान्यजन कार्यक्रम में उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें