
धमाका धर्म: शिवार्चन, महामृत्युंजय पाठ, श्रीमद्भागवत मूल पाठ का आयोजन 7 से 15 तक
भोंती। ग्राम में चौरासी क्षेत्रीय सभा के कोषाध्यक्ष नाथूराम वरसैया, मिलन कुमार, वैभव कुमार के नवीन आवास पर 7 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक शिवार्चन, महामृत्युंजय पाठ, श्रीमद्भागवत मूल पाठ का आयोजन किया जा रहा है। धार्मिक अनुष्ठान शुभारंभ से पूर्व तीर्थ स्थल बड़ेबाबाजी महाराज से 101 कलशों में गंगाजल भरकर लाया गया। बड़े बाबाजी मंदिर पर पूरे विधि विधान से कलशों को सजाया गया उनमें गंगाजल भरकर आम के पत्ता व नारियल रखा गया ।वेद मंत्रों द्वारा सभी कलशों का पूजन किया गया धार्मिक अनुष्ठान के आचार्य सामवेद शास्त्री ने कलश यात्रा का महत्व बताते हुए कहा कि कलश सुख-समृद्धि का प्रतीक है। जो लोग कलश यात्रा में चलते हैं सुख-समृद्धि उनका साथ कभी नहीं छोड़ती और परमात्मा की विशेष कृपा के पात्र हो जाते हैं।कलश यात्रा बड़ेबाबाजी महाराज मंदिर से चलकर कपूर बाबा मंदिर ,लक्ष्मी मंदिर ,रामजानकी मंदिर ,बाजार होते हुए वरसैया के आवास पर पहुंची वहां पर विद्वान पंडितों द्वारा पूजा पाठ करके कलशों को प्रतिष्ठित कराया । यात्रा में डी जे पर भजनों की धुन पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया महिलाओं ने पीत वस्त्र धारण कर कलश सिर पर धारण किए । आचार्य को बग्घी पर विराजमान कराया गया ।यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया वहीं रास्ते मे पुष्प वर्षा की गई ।यात्रा में गणेश मंदिर के पुजारी महेश तिवारी ,ख़ररेश्वर मंदिर के महंत ,खेड़ापति मंदिर के पुजारी सहित चौरासी क्षेत्रीय सभा के अध्यक्ष शिवशंकर सेठ शिवपुरी ,महासभा पदाधिकारी के के रूसिया दिनारा ,जगदीश सिंह यादव ,रामेंद्र छिरोल्या ,अखिलेश बिलैया ,अंकित कन्थरिया ,दिनेश कसाब ,विवेक गुप्ता ,विनोद सेठ सहित वरसैया परिवार के रिश्तेदार एवं ग्रा ygमीण शामिल हुए ।यजमान नाथूराम वरसैया ने अनुष्ठान का दर्शन करने एवं शिवार्चन में विल्वपत्र अर्पित कर पुण्य लाभ लेने का अनुरोध किया गया ।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें