
धमाका शोक खबर: स्वर्गीय श्री रमेश चंद जी कार्या वालो की धर्मपत्नी एवं संतोष, नवल, संजीव (सन्नी), अनिल की माता जी श्रीमती रामकली देवी का निधन, अंतिम यात्रा बुधवार सुबह 9 बजे निज निवास पराग कंप्यूटर धर्मशाला रोड शिवपुरी से मुक्तिधाम प्रस्थान करेगी
शिवपुरी। अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है की स्वर्गीय श्री रमेश चंद जी कार्या वालो की धर्मपत्नी एवं संतोष, नवल, संजीव (सन्नी), अनिल की माता जी श्रीमती रामकली देवी का निधन दिनांक 26-12-23 मंगलवार को हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा बुधवार सुबह 9 बजे निज निवास पराग कंप्यूटर धर्मशाला रोड शिवपुरी से मुक्तिधाम प्रस्थान करेगी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें