गुना। शहर के हृदय स्थल रतनलाल लाहोटी चौराहा नयापुरा में हाईटैक कम्प्यूटर्स के नवनिर्मित शोरूम का भव्य शुभारंभ आज दोपहर 12.45 बजे व्यापार एवं उद्योग महासंघ के ज़िला अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के करकमलों से संपन्न हुआ।उक्त गरिमामयी शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता परिवार के मुखिया डा. विष्णु गोयल द्वारा की गई ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम शोरूम के संचालक नीरज अग्रवाल एवं उपस्थित मित्रों द्वारा महासंघ अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ भेंट कर भावभीना स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत माताजी श्रीमती ब्रजेश अग्रवाल एवं महासंघ अध्यक्ष तथा पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई।
शुभारंभ समारोह सनातन संस्कृति से ओतप्रोत रहते हुए हिन्दू रीति रिवाज के साथ पूजन ,अर्चन एवं आरती के साथ संपन्न हुआ।
ख़ास बात यह रही कि पहली बार शुभारंभ समारोह में फ़ीता काटने की परंपरा से दूरी बनाते हुए जोड़ने की परंपरा पर बल दिया गया ।
मुख्य अतिथि अग्रवाल द्वारा शोरूम संचालक नीरज अग्रवाल एवं परिवार जनों को हृदय से शुभकामनाएँ दी गईं एवं उन्होंने कहा कि इस तरह का मल्टीब्रांड कंप्यूटर शोरूम पहला होकर शहर के लिए एक बड़ी सौग़ात है ।
इस अवसर पर महासंघ अध्यक्ष के साथ सचिव प्रधुम्न जैन उपाध्यक्ष अनिल गर्ग , संगठन मंत्री संजीव जैन , आनंद कृष्णानी , मनीष भार्गव सोशल मीडिया प्रभारी सुशील नामदेव एवं पूर्व विधायक राजेन्द्र सलूजा, श्रवण ऐवट ,राजेंद्र अग्रवाल, हरबार सिंह मिंटू, भरत पालीवाल, राधेश्याम गौर , आनंद सड़ाना, के डी राठी , प्रवीण सौमानी , सुधीर श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें