शिवपुरी। मत्स्य विभाग में वाहन चालक को वापस सेवा में रखने साथ ही 50% बैकवेज 3 महीने मैं देने के निर्देश सर्वोच न्यायालय ने याचिका के क्रम में दिए थे लेकिन मत्स्य विभाग के संचालक और मत्स्य विभाग के सहायक नियंत्रक आदि ने एक साल बाद भी उक्त निर्देशों का पालन नहीं किया। तब चालक सुखलाल प्रजापति जो मत्स्य विभाग में ड्राइवर के पद पर थे। उन्होंने सर्वोच न्यायालय में अवमानना याचिका शिवपुरी निवासी तेजतर्रार युवा अभिभाषक निपुण सक्सेना के माध्यम से मुख्य याचिका लगाई गई। जिसके बाद इस मामले में सर्वोच न्यायालय ने मत्स्य विभाग के संचालक और मत्स्य विभाग के सहायक नियंत्रक से अपने जारी आदेश दिनांक 07.11.2022 के उल्लंघन को लेकर इन्हें 11.12.2023 को सर्वोच कोर्ट में अधिकारियों से जवाब तलब किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें