शिवपुरी। जैन तीर्थ क्षेत्रों एवं जैन धर्म की रक्षा में अग्रणी योद्धा की भूमिका निभाने के सतत प्रयास में जुटे विश्व जैन संगठन द्वारा रविवार 17 दिसंबर को रामलीला मैदान दिल्ली में जैन तीर्थ की रक्षा एवं धर्म बचाओ आंदोलन का आगाज किया गया है। जिसके समर्थन में सकल जैन समाज शिवपुरी एवं समस्त जैन संगठनों के द्वारा आज दिनांक 15 दिसंबर शुक्रवार को शाम 6 बजे से श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन छत्री मन्दिर शिवपुरी से एक विशाल मशाल जुलूस का आयोजन किया गया जिसमें जैन समाज शिवपुरी के समस्त जैन महिला पुरूष संगठनों के द्वारा सहभागिता की गयी। सकल जैन समाज महापंचायत समिति शिवपुरी के अध्यक्ष दिनेश जैन ने बताया कि पिछले कई सालों से जैन तीर्थों पर और जैन धर्म पर लगातार आक्रमण किया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से उदयगिरी- खंड गिरी की गुफ़ाएँ, गिरनार जी, पावागडजी, सम्मेद शिखर जी,मंदार गिरीजी,पालिताना जी,केसरिया जी, गोम्मट गिरी जी, अंजनगिरि जी आदि अनेक ऐसे जैन तीर्थ है जिनपर कुछ लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है। जिन्हें सरकारें भी पूर्ण समर्थन दे रही हैं। इस कारण पिछले एक वर्ष से जैन समाज बार बार सड़कों पर उतर रही है लेकिन सत्ता धीशों द्वारा जैन समाज की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। इस कारण अब देश भर की जैन समाज ने 17 दिसंबर को पुनः रामलीला मैदान दिल्ली में विशाल रूप से आंदोलन करने का निर्णय लिया है जिसके समर्थन में शिवपुरी जैन समाज द्वारा आज 15 दिसंबर को शाम 6 बजे श्री छत्री जैन मन्दिर से जैन समाज के सभी संगठनों के द्वारा विशाल मशाल जुलूस निकाला गया है। यह मशाल जुलूस शहर के मुख्य मार्गों से होकर माधव चौक शिवपुरी पर पहुंचकर समाप्त हुआ इसके उपरांत जैन समाज शिवपुरी के अनेक सदस्य गण कल 16 दिसंबर की रात्रि में दिल्ली के लिए रवाना होंगे जो 17 दिसंबर को रामलीला मैदान दिल्ली में होने वाले आंदोलन में हिस्सा लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें