Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: सेवा भाव से ओतप्रोत रिक्शा-रन आई शहर, प्रवासी भारतीयों ने गौशाला व सेवा भारती के छात्रावास का किया अवलोकन

गुरुवार, 14 दिसंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
* चित्रकूट के दीनदयाल शोध संस्थान के दंत चिकित्सालय की 4 करोड़ की मदद की
* जरूरतमंद बच्चों के इलाज के लिए एक करोड़ की धनराशि और जुटाएंगे
* ऑटो रिक्शा को जरूरतमंदों को करेंगे भेंट
ग्वालियर। मानवसेवा, सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता के पुनीत उद्देश्य को लेकर चित्रकूट से गुरुवार को रिक्शा रन ग्वालियर आई। सेवा भाव और मातृभूमि के प्रेम से ओतप्रोत प्रवासी भारतीयों का दल तीन दर्जन ऑटो रिक्शा में सवार होकर शहर आए। यहां उन्होंने लाल टिपारा गौशाला,  कंपू स्थित मातृछाया और केदारपुर स्थित सेवाभारती के छात्रावास का अवलोकन किया। इसके अलावा बाल भवन में संवाद के दौरान ऑटो रिक्शा में सवार होकर आए ऊर्जा और उत्साह से भरपूर लगभग 108 सेवाभावी प्रवासियों ने भारत माता की जय, जय हिंद और वंदेमातरम के जयकारे लगाए। साथ ही यात्रा के दौरान अपने अनुभवों और भावनाओं को साझा किया।
बालभवन में आयोजित संवाद कार्यक्रम में संभागायुक्त दीपक सिंह, सेवा इंटरनेशनल यूके संस्था के अध्यक्ष भरत भाई,  राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति अरविंद शुक्ला, जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति अविनाश तिवारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य भारत प्रांत के प्रांत कार्यवाह यशवंत इंदापुरकर, दीनदयाल शोध संस्थान के अभय जी, निगमायुक्त हर्ष सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल मंचासीन रहे। इस दौरान भरत भाई ने भावुक होकर बताया हमारे पूर्वज भारत से ही विदेश गए थे। हम भले ही विदेश में रहते हैं, लेकिन हमारी आत्मा भारत में ही बसती है। हम इस यात्रा के दौरान यहां की संस्कृति, गांव, ऐतिहासिक धरोहर और सेवा प्रकल्प का अवलोकन कर रहे हैं। आज ग्वालियर में भी हमने सेवा भावी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखा। गांव को देखकर हम अतीत में खो जाते हैं और महसूस करते हैं कि हमारे पूर्वज भी ऐसे ही रहते होंगे। हमारे दल में यूके, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और केन्या के प्रवासी भारतीय शामिल हैं।  उन्होंने बताया हम लोगों ने रिक्शा रन के माध्यम से एकत्रित अब तक चार करोड़ की धनराशि चित्रकूट में पं.दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित दंत चिकित्सालय को भेंट कर चुके हैं। एक करोड़ राशि और एकत्रित कर इस चिकित्सालय के निर्माण और कटे तालू की सर्जरी सहित अन्य उपचार के लिए प्रदान करेंगे। इससे आसपास के 500 गांवों के जरूरतमंद लोगों को लाभ होगा। इस दौरान रिक्शा-रन में शामिल प्रवासी भारतीय शिवानी, विपिन सहित अन्य ने भी यात्रा के दौरान हुए अपने अनुभवों को साझा करते हुए भारतीय संस्कृति, गांव, धरोहर की खूबसूरती के बारे में बताया। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ।
*ऑटो रिक्शा से पहुंचेंगे भुज
भरत भाई ने बताया कि रिक्शा रन यात्रा शुक्रवार को ग्वालियर से सवाई माधोपुर राजस्थान पहुंचेगी। करीब 2000 हजार किलोमीटर दूरी तय कर 23 दिसंबर को कच्छ गुजरात पहुंचेंगे। जहां इन 36 ऑटो रिक्शा को जरूरतमंदों को भेंट करेंगे ताकि वह इसे चलाकर अपनी रोजी रोटी चला सकें।
*सेवा भाव को संभागायुक्त ने सराहा, कहा-ये दीनबंधु हैं
ग्वालियर संभागायुक्त दीपक सिंह ने प्रवासी भारतीयों के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ये दीनबंधु हैं। जो अपनी जड़ों से जुडक़र निस्वार्थ भाव से आर्थिक मदद कर रहे हैं। उन्होंने प्रवासी भारतीयों को संगीत नगरी ग्वालियर में 23 दिसंबर से शुरू होने वाले तानसेन संगीत समारोह में भाग लेने का आग्रह किया। इस दौरान राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति अरविंद शुक्ला, जीवाजी विवि के कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी, यशवंत इंदापुरकर, प्रवीण अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर ग्वालियर की प्रभारी जिलाधीश अंजू अरुण कुमार, सेवा गाथा के प्रांत  संयोजक दिनेश चाकणकर, सेवा भारती के नवल किशोर शुक्ला, सेवा भारती इंटरनेशनल के मनीष टंडन,  विशेषरूप से उपस्थित थे।









































कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129