
धमाका बड़ी खबर: अचानक पलटा ट्रक, दूसरी लेन पर फैले कागज के बंडल, गीता पब्लिक और बचपन स्कूल की बसों के बच्चे बाल बाल बचे, बस डेमेज, एनएचएआई की गलत डिजाइन से निर्मित हुए खूबत घाटी के दो अंधे मोड़ लोगों की जान की आफत बने, लगातार हादसे ले रहे जान
शिवपुरी। एनएचएआई की गलत डिजाइन से निर्मित हुए खूबत घाटी के दो अंधे मोड़ लोगों की जान की आफत बन गए हैं। यहां घाटी को काटकर सड़क का सीधा निर्माण करवाने की तत्काल जरूरत हैं। आज लगातार पांचवें दिन शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन स्थित खूबत घाटी पर कुछ देर पहले एक ट्रक के पलट जाने से दो स्कूल बसों में सवार बच्चे बाल बाल बच गए। गीता पब्लिक स्कूल की बस डेमेज हो गई हैं। हादसा तब हुआ जब शिवपुरी की तरफ से ग्वालियर जा रहा एक ट्रक जिसमें ऊपर तक सामान लदा हुआ था खूबत घाटी के घोषित खतरनाक मोड़ पर अचानक पलटा जहां विपरीत दिशा से आ रही है स्कूल बस उसकी चपेट में आई। ट्रक में दोना पत्तल निर्माण का सामान था जो अचानक सड़क के दूसरी ओर जा फैला जिससे स्कूल बस उसकी चपेट में आई और बच्चों की चीख पुकार मच गई। हालांकि गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और बच्चे पूरी तरह सुरक्षित रहे। बाद में बच्चों को उनके सतनवाड़ा स्थित घरों पर सकुशल वापस भिजवा दिया गया। यह वही स्थान है जहां आज दिल हादसे हो रहे हैं। बीते 5 दिनों में यह पांचवा हादसा है। लगातार हादसे पेश आने से लोगों में दहशत फैल गई है। खूबत घाटी से लेकर सतलवाड़ा के बीच कोई ना कोई हादसा रोज पेश आ रहा है। कभी कोहरे के कारण तो कभी अन्य वजह से हादसे हो रहे हैं। आज का हादसा तो बिना कोहरे के ही हुआ है। उसकी वजह वही है कि खूबत घाटी के अंधे मोड़ पर तेज गति से जा रहा ट्रक अनियंत्रित हुआ और पलट गया जिसका सामान दूसरी लाइन पर जाकर फैला और सामने से आ रही गीता पब्लिक स्कूल और बचपन स्कूल की बस बाल बाल बच गई अगर कुछ देर पहले ही ट्रक में पलट जाता तो हादसा गंभीर हो सकता था।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें