*अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस पर शहर के विकास में हवाई सेवाओं का योगदान विषय पर आयोजित परिचर्चा में बोले एक्सपर्ट्स
ग्वालियर। अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस के उपलक्ष में श्रीमती प्रवीणा पाण्डेय मेमोरियल इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस (आईकॉम) पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप अग्रवाल थे। अध्यक्षता सेंटर डायरेक्टर डॉ.केशव पाण्डेय ने की। जबकि वायु सेना के सेवानिवृत ग्रुप कैप्टन राम चंसौरिया मुख्य वक्ता थे।
मुख्य वक्ता श्री चंसौरिया ने कहा कि 120 साल का सफर तय करने वाली हवाई सेवाओं के क्षेत्र में भारत ने दुनिया में अपनी धाक जमाई है। देश में प्रतिदिन आठ लाख से अधिक लोग हवाई यात्राएं कर रहे हैं। आम हो या खास सबको हवाई सेवा भाने लगी है। क्योंकि छोटे-छोटे शहरों और कस्बों के लोगों की बड़ी पसंद बन गई हैं हवाई सेवा। उन्होंने कहा कि उड़े देश का आम आदमी-उड़ान योजना देश के अनेक शहरों को जोड़ने के साथ ही आमजन के हवाई यात्रा के सपने को साकार कर रही है। नतीजन उड़ान योजना के तहत 6 साल में एक करोड़ 40 लाख से अधिक लोगों ने यात्रा का लाभ लिया। जबकि 2023 में जनवरी से अक्टूबर तक 124.86 मिलियन यात्रियों ने घरेलू और 49 मिलियन यात्रियों विदेशी हवाई सेवा का लाभ उठाया।
यह योजना विमानन के क्षेत्र को लोकतांत्रिक बनाने और सभी के लिए सुलभ हवाई यात्रा सुनिश्चित करने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। भारतीय विमान सेवाएं अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की कसौटी पर खरी उतर रही हैं। यही वजह है कि भारत अब दुनिया की श्रेष्ठ हवाई सेवाओं में शामिल है।
विकास के नये रास्ते खोलेगा नया एयरपोर्ट
मुख्य अतिथि, एयरपोर्ट डायरेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि ग्वालियर में बनने वाला नया एयरपोर्ट प्रदेश में श्रेष्ठ होगा। पर्यावरण के अनुकुल वातावरण उपलब्ध कराने वाले इस एयरपोर्ट पर ग्वालियर की संस्कृति, सभ्यता और इतिहास के दर्शन होंगे। यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी। यह एयरपोर्ट पर्यटन, शिक्षा और व्यवसाय की दृष्टि से अंचल के लिए वरदान साबित होगा। हम सभी को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति कृतज्ञता जाहिर करनी चाहिए कि उनकी संकल्प शक्ति से एक बेहतरीन एयरपोर्ट शहर को मिलने जा रहा है। इससे पूर्व अध्यक्षता कर रहे सेंटर डायरेक्टर डॉ. पाण्डेय ने नागरिक उड्डयन दिवस की थीम “वैश्विक विमानन विकास के लिए उत्पन्न नवाचार“ पर प्रकाश डाला और शहर में पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम के महत्व को बताया। अंत में अतिथियों को स्मृति चिंह भेंट कर शॉल-श्रीफल से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन महेश मुदगल ने तथा आभार व्यक्त एमडी पाराशर ने किया। साथ ही सशस्त्र सेना झण्डा दिवस ध्वज प्रतीक चिह्न अतिथियों को लगाए गए।इस दौरान गणेश चतुर्वेदी, विजय पाराशर, दीपक तोमर, ऊषा चतुर्वेदी, सुरेंद्र कुशवाह, मीनाक्षी माथुर, पुरुषोत्तम पाण्डेय, जगदीश गुप्ता, विजय पाण्डेय, रोहित शर्मा, अविनाश भटनागर, संतोष पाण्डेय, रामचरण चिड़ार, मनोज अग्रवाल, विजय शर्मा बंटी, जितेंद्र शर्मा, हरिओम गौतम, जितेंद्र जादौन, आदेश सक्सेना, ऐवेन्जिल चाको, डॉ. आशीष द्विवेदी, विजेंद्र नायक, सत्येंद्र पटेल, वीरेंद्र पाण्डेय, पिंटू तोमर एवं रामदास माहौर प्रमुख रूप से मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें