Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: केंद्रीय मंत्री द ग्रेट सिंधिया ने कहा, "प्रधानमंत्री श्री #नरेन्द्र_मोदी जैसा नेतृत्व देश को शताब्दियों बाद मिला है"

शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
दिल्ली। #केंद्रीय_उड्डयन_मंत्री श्रीमन्त महाराजा
 #ज्योतिरादित्य_सिंधिया जी ने एक टी वी पर साक्षात्कार में कहा कि प्रधानमंत्री श्री #नरेन्द्र_मोदी जैसा नेतृत्व देश को शताब्दियों बाद  मिला है। प्रधानमंत्री जो अपने दिन की शुरुवात और दिन का अंत माँ भारती के पूजन के साथ करते हैं।
2014 में हम दुनिया की 19वी अर्थवयवस्था थे और आज हम #इंग्लैंड_को_पछाड़कर दुनिया में #5_वे नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुके हैं और 2027 तक हम #जर्मनी जैसे देशों को #पछाड़ कर #दुनिया_की_तीसरी अर्थवयवस्था बन जाएंगे
22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्रतिष्ठा होगी उसके पूर्व #अयोध्या_में_एयरपोर्ट को देश के #प्रधानमंत्री जी देश को समर्पित करेंगे।
मैं सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं और पार्टी मेरे लिए जो निर्णय लेगी वो निर्णय मेरे सिर माथे पर है।







मेरे अपमान का बदला ग्वालियर चम्बल अंचल और मध्यप्रदेश की जनता ने चुनावो में वटन दवाकर ले लिया।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि मोहन यादव जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश बहुत प्रगति करेगा।
कांग्रेस ने अपने कर्मो से अपनी दुर्दशा की है
कांग्रेस में तो नाथ है और वो कह रहे है कि अनाथ है।
(केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी)
#narendramodi 
#AmitShah 
#JPNadda 
#Bjp4India
 Fans of Jyotiraditya Madhavrao Scindia  
 Jyotiraditya M Scindia 
#ShivrajSinghChouhan 
#VDSharma 
#हितानंद 
#bjp
 #BJP4MP
 #BJYM4MP
#vijay_sharma
#vijay_sharma_mitr_mandal
विजय शर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
 मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129