जिला स्तरीय समिति गठित
जिला स्तरीय समिति में डिप्टी कलेक्टर मोहम्मद यूनुस कुरेशी, rto रंजना कुशवाह, विवेक श्रीवास्तव डीपीसी, रणवीर यादव ट्रैफिक इंचार्ज के नाम शामिल हैं।
तहसील स्तरीय उड़न दस्ता इस प्रकार हैं।
तहसील स्तरीय दल :-
शिवपुरी 1.
1) श्री शिवम उपाध्याय, ना. तहसीलदार / कार्यपालिक मजिस्ट्रेट शिवपुरी
2) संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी
3) श्री सुनील राठौर, बीएसी शिवपुरी
4) श्री नीरज लिखार, सहायक ग्रेड-3, परिवहन विभाग, शिवपुरी
-
2. करैरा
1) श्री दृगपाल सिंह वैस, ना. तहसीलदार / कार्यपालिक मजिस्ट्रेट करैरा
2 ) श्री अशोक कुमार बदौरिया, बीएसी करैरा
3 ) संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी
4) श्री जयराम पाल, आरक्षक, परिवहन विभाग, शिवपुरी
-
3. नरवर
1) श्री अमित दुबे, प्रभारी तहसीलदार / कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नरवर
2) संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी
3) श्री सुदामा प्रसाद गौड़, बीएसी नरवर
मगरौनी
-
4. मगरोनी
1) श्री आशीष जैन, ना. तहसीलदार / कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नरवर
2) संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी।
3) श्री राजेश कुशवाह, बीएसी मगरौनी
-
पोहरी
1) श्री बी.के. शर्मा, ना. तहसीलदार / कार्यपालिक मजिस्ट्रेट पोहरी
2) संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी
3) श्री भरत धाकड़, बीएसी पोहरी
4) श्री दया शर्मा, आरक्षक, परिवहन विभाग, शिवपुरी
-
बैराड़
1) श्री संतोष धाकड़, ना. तहसीलदार / कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बैराड़
2) संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी
3) श्री शिवदयाल शर्मा, बीएसी पोहरी
-
पिछोर
1) श्री रामनरेश आर्य, ना. तहसीलदार / कार्यपालिक मजिस्ट्रेट पिछोर
2) संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी
3) श्री रामरतन जाटव, बीएसी पिछोर
4) श्री दिनेश तोमर, आरक्षक, परिवहन विभाग, शिवपुरी।
-
खनियांधाना
1) श्री प्रमोद तोमर, ना. तहसीलदार / कार्यपालिक मजिस्ट्रेट खनियांधाना
2) संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी
3) श्री सतेन्द्र जैन, बीएसी खनियांधाना
-
कोलारस
1) श्री सचिन भार्गव, ना. तहसीलदार / कार्यपालिक मजिस्ट्रेट कोलारस
2) संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी
3) श्री राजकुमार दोहरे, बीएसी कोलारस
4) श्री संजय बघेल, आरक्षक, परिवहन विभाग, शिवपुरी
-
बदरवास
1) श्री कल्याण जाटव, ना. तहसीलदार / कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बदरवास
2) संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी 3) श्री गुरूप्रसाद शर्मा, बीएसी बदरवास
-
रन्नौद
1) श्री अशोक राजपूत, ना. तहसीलदार / कार्यपालिक मजिस्ट्रेट रन्नौद
2) संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी 3) श्री संतोष सेन, सीएसी रन्नौद
उपरोक्त जिला एवं तहसील स्तरीय दल मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत अवैध रूप से वाहनों के संचालन के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करेंगे। करायेंगे। जिला स्तरीय दल समस्त तहसील स्तरीय दलों के पर्यवेक्षण का कार्य संपादित करेगा तथा स्वंय भी अवैध वाहनों के संचालन के विरूद्ध वैधनिक कार्यवाही करेगा। समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने-अपने अनुविभाग अंतर्गत जिला स्तरीय दल द्वारा कार्यवाहियों के दौरान दल के साथ उपस्थित रहेंगे। समस्त उड़नदस्ता दल प्रतिदिन की कृत कार्यवाहियों से अद्योहस्ताक्षरकर्ता को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
आज्ञा से
रवींद्र कुमार कलेक्टर, रघुवश सिंह एसपी शिवपुरी।
-
एक अन्य आदेश स्कूल बसों के लिए जारी
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, जिला शिवपुरी (म.प्र.)
क्रमांक /2685 /आरडीएम/2023
// आदेश //
शिवपुरी, दिनांक 30 दिसंबर, 2023
आयुक्त महोदय द्वारा दिये निर्देशों के क्रम में निर्देशित किया जाता है कि कार्यालयीन आदेश क्रमांक/2684/आरडीएम/2023 शिवपुरी, दिनांक 30.12.2023 से गठित जिला एवं तहसील स्तरीय उड़नदस्ता दलों को निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 31.12.2023 (रविवार) को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत संचालित निजी विद्यालयों में विद्यार्थियों के परिवहन हेतु लगे हुये वाहनों का भौतिक सत्यापन कर विद्यालयवार सूचीबद्ध करेंगे तथा प्रत्येक वाहन के दस्तावेजों (रजिस्ट्रेशन क्रमांक, वाहन का मॉडल, बीमा, फिटनेस, बैठक क्षमता, परमिट, ड्रायविंग लायसेंस) का परीक्षण कर नियमानुसार वैधानिक करेंगे। जिला स्तरीय दल को निर्देशित किया जाता है कि उक्त कार्यवाही के संबंध में समस्त तहसील स्तरीय दलों से जानकारी संकलित कर अद्योहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।
यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें