सलमान खान की रिपोर्ट
शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन इलाके में एक ट्रक और कार की टक्कर हो गई। घने कोहरे के चलते सड़क पर पहले से खराब होकर खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में आज बुधवार सुबह 6:00 बजे कार पिछले हिस्से में जा टकराई। गनीमत यह रही की कार सवार मामूली घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र से उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए एक परिवार जिस कार में सवार होकर जा रहा था वह ट्रक से टकराया। घटना स्थल तोमर होटल के सामने का हैं जब रात को कोई ट्रक खराब हो गया था और फोरलेन पर खड़ा हुआ था। सुबह घना कोहरा छाया हुआ था यही कारण रहा की कार चालक को ट्रक दिखाई नहीं दिया और उसने जब तक कार को नियंत्रण में किया तब तक वह ट्रक से जा भिड़ी। कुल मिलाकर एक बड़ा हादसा टल गया। तोमर होटल मालिक मेहताब तोमर ने घायलों को होटल पर रुकवाकर सुबह रवाना किया। आपको बता दें की इन दिनों घना कोहरा छाया हुआ है जिसके नतीजे में आए दिन कहीं ना कहीं दुर्घटनाएं हो रही है। ऐसे में लोगों को रात और सुबह जब तक कोहरा छाता है तब तक सड़क पर वाहन चलाते वक्त या तो सावधानी रखनी चाहिए या हो सके तो यात्रा को स्थगित्त रखना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें