आइए देखते हैं पूरा मामला
ग्वालियर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित गुलमोहर बिल्डिंग ग्रीन गार्डन स्टेट पटेल नगर में रहने वाली 36 वर्षीय पीड़िता महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2014 में बैंगलोर में रहने वाले विक्रम कलमाडी से हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति उसे दहेज के लिए लगातार प्रताडित करता था और उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करता था, जिससे तंग आकर वह बच्चे अपने साथ लेकर 2019 में ग्वालियर आ गई थी और अपने माता-पिता के साथ आकार रहने लगी। तो कुछ दिन बाद ही पति मायके आया और माता पिता से एक करोड़ देने की मांग करने लगा। मेरे माता-पिता ने विक्रम को काफी समझाया लेकिन वो नहीं माना और मुझे मायके में ही छोड़कर बैंगलोर चला गया। फिर 2022 में पति विक्रम ने कहा कि उसे फ्लैट के लिए एक करोड़ की जरूरत हैं लेकर आओ तो मैंने मना किया तो विक्रम बोला कि हम लोग कार खरीदेंगे इसलिए अपने पिता से रुपए मांगो तब मैंने अपने पिता को बताया तो मेरे पिता ने अप्रैल 2023 में अपने अकाउंट से 8 लख रुपए मेरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया था। फिर मेरे पति विक्रम ने 65 लाख रुपए की मर्सिडीज कार फाइनेंस कराई थी तब मैंने पापा के दिए हुए 8 लाख रुपए अपने पति को कार खरीदने के लिए दिए थे, पति ने 40 लाख रुपए का बैंक लोन फाइनेंस करवाया था और डाउन पेमेंट में बाकी पैसे मिलाकर मर्सिडीज कार खरीदी थी जो पति और सास ससुर उसका यूज कर रहे हैं।
सास ससुर भी करते थे दहेज के लिए प्रताड़ित
इतना ही नहीं फिर अक्टूबर 2023 को भी मेरा पति फ्लैट के लिए मुझे दहेज के लिए एक करोड़ की मांग करने लगा जब मना किया तो मेरे पति साथ ससुर ने मेरे साथ मारपीट की और मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया। उसी रात 24 अक्टूबर 2023 को मेरा पति शराब पीकर घर आया और दहेज में एक करोड़ की मांग करने लगा जब मना किया तो उसने मेरे साथ मारपीट कर अप्राकृतिक कृत्य किया। 25 अक्टूबर 2023 को मैं अपने बच्चों को लेकर दोबारा ग्वालियर अपने मायके आ गई थी, मेरे माता-पिता ने विक्रम उसकी माता-पिता को कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने मुझे रखने से साफ इनकार कर दिया। पुलिस ने पिता की शिकायत पर पति के खिलाफ़ दुष्कर्म दहेज प्रताड़ना की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
ये बोली पुलिस
महिला थाना प्रभारी ने बताया है कि एक महिला ने थाने आकार शिकायत कर बताया था कि दहेज ना देने पर उसका पति उसके साथ गलत काम किया है, विरोध करने पर उसे मारता पीटता था। पीड़ित की शिकायत पर पति के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है आरोपी पति की तलाश की जा रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें