शिवपुरी। शिक्षा विभाग के संस्कृत संस्थान में कार्यरत सहायक निदेशक एवं मप्र शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री क्षत्रवीर सिंह राठौड़ को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से हिन्दी साहित्य में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की काव्य संवेदना एवं उनके चिंतन विषय पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। राठौड़ शिवपुरी जिला शिक्षा विभाग में सांख्यिकीय अधिकारी वत्सराज राठौड़ के अग्रज हैं। उनकी इस उपलब्धि पर जिले के शिक्षक व कर्मचारी संगठनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके शोध कार्य के लिए बधाई दी है। बधाई देने वालों में शिक्षक संगठन के स्नेह सिंह रघुवंशी, राजाबाबू आर्य, अरविंद सरैया, नीरज सरैया, बृजेन्द्र भार्गव, रामकृष्ण रघुवंशी, एपीसी उमेश करारे, बीईओ मनोज निगम, मनोज खत्री आदि शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें