
धमाका बड़ी खबर: नगर पालिका शिवपुरी के मुख्य द्वार पर तालाबंदी, पार्षद नीलम बघेल ने नगर पालिका में भ्रष्टाचार और कोई भी काम न होने का आरोप लगाते हुए जड़ा ताला
शिवपुरी। नगर पालिका शिवपुरी के मुख्य द्वार पर आज तालाबंदी कर दी गई है। पार्षद नीलम बघेल ने नगर पालिका में भ्रष्टाचार और कोई भी काम न होने का आरोप लगाते हुए तालाबंदी की है। उन्होंने मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया है उनके साथ उनके पति अनिल बघेल भी मौजूद है उनका कहना है कि नगर पालिका एक प्राइवेट लिमिटेड बन के रह गई है और कोई भी काम नहीं किया जा रहे हैं। वह भाजपा से पार्षद है और भाजपा का ही अध्यक्ष है लेकिन उसके बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।उनके पति अनिल बघेल ने आरोप लगाया कि नगरपालिका अध्यक्ष के घर पर उनके पति के चरण वंदन करने वालों की सुनवाई होती है इसके अलावा कोई भी सुनवाई नहीं की जा रही है। दो-दो महीने से नलकूप की मोटर फुकी हुई पड़ी है उन्हें बदला नहीं जा रहा है। हमारी जनता परेशान है और हम जवाब नहीं दे पा रहे हैं इसी बात को लेकर आज सुबह उन्होंने तालाबंदी कर दी है और मौके पर भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें