
धमाका बड़ी खबर: सिद्धेश्वर इलाके में प्रशासन की रोक के वाबजूद आ रहे दिन रात ईंट, गिट्टी, रेत से लदे ट्रक ट्रोले
SHIVPURI शिवपुरी। शहर के सिद्धेश्वर मंदिर इलाके में प्रशासन की रोक के वाबजूद दिन दहाड़े रेत, ईंट, गिट्टी से भरे ट्रोले और ट्रक इंट्री कर रहे हैं। जिससे कभी भी कोई हादसा घटित हो सकता है। साथ ही खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के अथक प्रयासों से बनी सड़कों को भी नुकसान हो रहा है। लोगों का कहना हैं की ताज्जुब की बात हैं की नगर में यातायात विभाग छोटी गाड़ियों द्वारा गलती करने पर चालन की कार्यवाही करता रहता है परंतु बड़े ट्रक ट्रोलों का दो बत्ती चिंतहरण होते शहर में अवेध प्रवेश उन्हे दिखाई नहीं देता है। रोज 5 से 10 ट्रक ट्रोले शहर में प्रवेश कर रहे हैं और विष्णु मन्दिर के सामने अवेध रूप से ईंट बजरी की बिक्री शासकीय जमीन से कर रहे हैं जबकि इस रोड पर दो बड़े मन्दिर और 1 स्कूल भी है कुछ दिन पूर्व भोपाल मे MBBS छात्राओ को ट्रोले ने कुचला था इस जैसा कोई बड़ा हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कोंन होगा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें