प्रेरणास्त्रोत एसएसपी चंदेल से मिले
रवि और गौरव ने बताया कि हमें यह प्रेरणा शिवपुरी के पूर्व एसपी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा मिली है वे जब साइकिल चलाते थे तो मन में लगता था कि हम भी साइकिल चलाएं तो उन्हें देखकर हमने साइकिल चलाना सीखी है और इसी तरह से साइकिल चलाते रहेंगे। जब हम गुना जा रहे थे तो रास्ते में श्री राजेश सिंह चंदेल ग्वालियर एसपी सर से बात हुई उन्होंने हमें बधाई दी और हमारा मनोबल बढ़ाया।इसी तरह से आप अपने शरीर को स्वस्थ रखें और जब समय मिले थोड़ा-थोड़ा वर्कआउट करते रहे। आपकी यात्रा मंगलमय हो। इधर बदरवास में कुछ मित्रों द्वारा स्वागत किया गया। गुना पहुंचने पर मोहित व्यास एवं आशीष सर द्वारा बड़ी जोर-शोर से स्वागत किया गया। आशीष सर भी एक पेडलर हैं वह भी अच्छी खासी साइकिल चलाते हैं। रवि और गौरव का कहना है कि के जीवन में अगर शरीर स्वस्थ है तो सब कुछ ठीक है और स्वस्थ रहने के लिए आपको कुछ ना कुछ वर्कआउट के माध्यम से करना होगा यही हमारा संदेश है। सभी शहर वासियों से हमने अपील की है कि आप किसी भी माध्यम से अपने शरीर को स्वस्थ रखने रखने का प्रयास करें। आज सभी शहर वासियों ने मैसेज एवं कॉल के माध्यम से बधाइयां दी और मनोबल बढ़ाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें