Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका डिफरेंट: जुनूनी रवि और गौरव का अजब गजब दोस्ताना, साइकिल से कर रहे मंदिरों की यात्रा, अचलेश्वर के बाद आज जा पहुंचे टेकरी सरकार

रविवार, 24 दिसंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
गुना। शिवपुरी के दो दोस्त मिलकर साइकिल से मंदिरों की यात्रा पर निकल पड़े हैं। आपको बता दें कि इस जिंदादिली के सफर की शुरुआत श्रावण महीने में सावन के सोमवार को हुई थी। आज वे गुना के टेकरी सरकार के दर्शनों को निकल पड़े। सर्दी और कोहरे की परवाह न करते हुए दोनों ने साइकिल से शिवपुरी से गुना तक का फिर ऊंचाई पर विराजे टेकरी हनुमान सरकार का आशीर्वाद ग्रहण किया। दोनों दोस्त शहर के व्यवसाई रवि भूमि स्टूडियो के संचालक और गौरव अपना टेलरिंग का व्यवसाय करते हैं। दोनों दोस्त उस दिन संकल्प लेकर निकलते हैं की हमें साइकिल के माध्यम से सभी को जागरूक करना है और हर व्यक्ति को किसी न किसी प्रकार का वर्कआउट करना चाहिए चाहे वह पैदल चलना  हो, दौड़ लगाना हो या साइकिल चला कर किया जाए। जैसे भी हो अपने शरीर को स्वस्थ रखें। बस ये सोचकर गौरव और रवि ग्वालियर निकल पड़े थे। जहां उन्होंने अचलेश्वर भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। 
प्रेरणास्त्रोत एसएसपी चंदेल से मिले
रवि और गौरव ने बताया कि हमें यह प्रेरणा शिवपुरी के पूर्व एसपी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा मिली है वे जब साइकिल चलाते थे तो मन में लगता था कि हम भी साइकिल चलाएं तो उन्हें देखकर हमने साइकिल चलाना सीखी है और इसी तरह से साइकिल चलाते रहेंगे। जब हम गुना जा रहे थे तो रास्ते में श्री राजेश सिंह चंदेल ग्वालियर एसपी सर से बात हुई उन्होंने हमें बधाई दी और हमारा मनोबल बढ़ाया।
इसी तरह से आप अपने शरीर को स्वस्थ रखें और जब समय मिले थोड़ा-थोड़ा वर्कआउट करते रहे। आपकी यात्रा मंगलमय हो। इधर बदरवास में कुछ मित्रों द्वारा स्वागत किया गया। गुना पहुंचने पर मोहित व्यास एवं आशीष सर द्वारा बड़ी जोर-शोर से स्वागत किया गया। आशीष सर भी एक पेडलर हैं वह भी अच्छी खासी साइकिल चलाते हैं। रवि और गौरव का कहना है कि के जीवन में अगर शरीर स्वस्थ है तो सब कुछ ठीक है और स्वस्थ रहने के लिए आपको कुछ ना कुछ वर्कआउट के माध्यम से करना होगा यही हमारा संदेश है।  सभी शहर वासियों से हमने अपील की है कि आप किसी भी माध्यम से अपने शरीर को स्वस्थ रखने रखने का प्रयास करें।  आज सभी शहर वासियों ने मैसेज एवं कॉल के माध्यम से बधाइयां दी और मनोबल बढ़ाया।
अब अयोध्या की तैयारी
 ऐसे ही हम आगे साइकिल चलाते रहेंगे और आगे का प्लान अगर बना तो अयोध्या का बनाएंगे।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129