नरवर(शिवपुरी) विधानसभा क्षेत्र 23 करेरा के विकास खण्ड नरवर में केंद्रीय मोदी सरकार के तयसुदा कार्यक्रम के तहत सोमबार 18 दिसंबर को नरवर जनपद पंचायत की ग्राम सरखड़पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम। में सर्वप्रथम पं दीनदयाल उपाध्याय ओर सरस्वती जी के छाया चित्र पर , मुख्यथिति पूर्व जनपद अध्यक्ष नरवर मुकेश खटीक, एस डी एम श्री अजय शर्मा द्वारा माला चढ़ाकर शिविर का प्रारंभ किया गया
उसके पश्चात सवोली सरपंच मुनेश फौजी द्वारा सभी अतिथियों का माला अर्पण कर स्वागत किया गया उक्त कार्यक्रम में
भाजपा जिला संयोजक धर्मेंद्र शर्मा, तहसीलदार नरवर अमित दुबे नरवर जनपद पंचायत के सीईओA p प्रजापति एवं समस्त विभागो के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे
इसके पश्चात संबंधित विभाग प्रमुखों ने विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई
इसके पश्चात उज्ज्वला योजना के प्रमाण पत्र ,वितरण एवं गैस चूल्हे का वितरण किया गया ,साथ ही लाडली बहन योजना के प्रमाण पत्र, लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र एवं अजीवका मिशन के उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र को वितरण किया गया यह प्रमाण पत्र सभी मुख्य अतिथियों द्वारा वितरित किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें