शिवपुरी। सेवा परमो धर्मः लायंस क्लब शिवपुरी राइजर्स के पदाधिकारी एवं सदस्यगण अपने क्लब की इस टैग लाइन को पूर्ण रूप से जी रहे हैं। इस क्लब को जब भी सेवा का मौका मिलता है तो हमेशा अग्रणी पंक्ति में खड़ा रहता है। और ऐसी ही एक और सेवा गतिविधि इस क्लब द्वारा कड़ाके की ठंड पड़ने पर जरूरतमंदों को कंबल प्रदान कर की गई।
बीती रात 11 बजे क्लब के सदस्य जरूरतमंदों को कंबल वितरण करने निकल पड़े। क्लब अध्यक्ष लायन अनुज सर्राफ द्वारा बताया गया कि बीती रात क्लब के सदस्यों ने निःसहाय एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया। उनके क्लब के सदस्यों ने कई स्थानों जैसे माधव चौक, गुरुद्वारा चौराहा, अस्पताल चौराहा, बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर ज़रूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया। उनके साथ क्लब के अनेक सदस्य उपस्थित रहे जिनमें क्लब सचिव सी ए लायन मोहित जैन, क्लब सी एम सी लायन पुनीत गोयल, लायंस क्लब के ज़ोनल चेयरपर्सन लायन गौरव खंडेलवाल, लायन संदीप अग्रवाल, सी ए लायन अखिल गोयल, सी ए लायन सेतु अग्रवाल एवं लायन कपिल अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें