Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका अलर्ट: सीजन का पहला घना कोहरा छाया, शिवपुरी में ट्रक ने दंपती को कुचला, सागर में भिड़े चार वाहन

रविवार, 24 दिसंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल। प्रदेश में सीजन का पहला घना कोहरा आफत बनकर आया। लोग सतर्क नहीं थे इसलिए उनकी जान पर बन आई। एमपी की शिवपुरी में ट्रक ने दंपती को कुचला और मौके पर ही मौत हो गई। शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के डाक बंगला के पास रविवार सुबह एक ट्रक ने पैदल जा रहे पति-पत्नी को रौंद दिया। इस घटना में दंपती की मौके पर की मौत हो गई। दिनारा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सड़क हादसे की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे की मुख्य वजह घना कोहरा बताई गई है।
जानकारी के मुताबिक दिनारा कस्बे के कुमरयाने मोहल्ला के रहने वाला रघुवीर प्रजापति (35) अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रजापति (32) के साथ साइकिल पर मोटर रखकर पैदल खेत में पानी देने के लिए निकले। इसी दौरान दिनारा डाक बंगला के पास एक ट्रक ने पति-पत्नी को कुचल दिया। हादसे में दंपती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची दिनारा थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
सागर में चार हादसे
मध्यप्रदेश के कई शहरों में रविवार सुबह घना कोहरा रहा। सागर में नेशनल हाईवे-44 पर घने कोहरे में एक के बाद एक चार वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में दो लोग घायल हैं। दोनों को देवरी अस्पताल में भर्ती कराया है। शिवपुरी में रविवार सुबह कोहरे के कारण ट्रक ने दंपती को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
शनिवार की रात ग्वालियर सबसे सर्द रहा। यहां पारा 7.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। पचमढ़ी में यह 8.6 डिग्री रहा। उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी और हवा का रुख बदलने से रात और दिन का पारा 2 से 8 डिग्री तक चढ़ा है। हालांकि, सर्द हवाओं से धूप की तपिश फीकी है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। 26 दिसंबर से ही ठंड फिर असर दिखाएगी।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129