SHIVPURI शिवपुरी। जिले की पांच विस सीटों की स्थिति साफ हो गई हैं। बीजेपी को कोलारस, पिछोर के साथ शिवपुरी में विजय हासिल होने की उम्मीद हैं तो वहीं करैरा में मुकाबला रोचक हो गया हैं। अंतिम मुकाबले में बीजेपी प्रत्याशी रमेश खटीक ने बाजी पलटी और रुझान अपनी तरफ कर लिया हैं। वे कांग्रेस प्रत्याशी से आगे होकर विजय हो गए हैं। हालाकि अधक्रत घोषणा बाकी है । इस तरह अब चार पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस को विजय मिलने को हैं।
-
शिवपुरी 10 वा बीजेपी देवेंद्र जैन 64001, कांग्रेस केपी सिंह 35867, इस तरह 28134 से देवेंद्र जैन आगे हैं।
-
पोहरी में कैलाश कुशवाह 58307, सुरेश राठ खेड़ा 29470, प्रदुम्न वर्मा 24539, केलाश कुशवाह 28837 से आगे।
-
करैरा 18 राउंड बीजेपी रमेश खटीक 92263, प्रागीलाल कांग्रेस 89293, इस तरह 2970 से बीजेपी आगे।
-

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें