शिवपुरी 5 दिसम्बर 2023। जिले में पदस्थ तीस कम्यूनिटी हेल्थ आफीसर का मानदेय स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोका जाएगा। इसके निर्देश विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दिए गए। कार्यवाही की बजह सीएचओ की अनुपस्थित बताई गई है। इसके अलावा एनसीडी एवं एचडब्लूसी एप्लीकेशन में न्यूनतम उपलब्धि वाले सीएचओ का तीन दिवस का मानदेय काटा गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी जिले में 240 के लगभग कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को उप स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर पदस्थ किए गए हैं। इनका कार्य ग्रामीण क्षेत्रो स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करना है। जिसमें वृद्ध, महिलाओं एवं बच्चों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने हेतु टेली मेडीसिन एवं टेली काउंसलिंग के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श कर उपचार किया जाना प्रमुख्स है।
समीक्षा बैठक में एमसीडी एवं एचडब्लूसी एप्लीकेशन पर न्यूनतम उपलब्धि वाले सीएचओ का तीन दिवस का मानदेय काटने के निर्देश भी दिए गए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन द्वारा और स्वास्थ्य केन्द्रांे पर आयरन सुक्रोज लगाने हेतु निर्देशित किया गया तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ संजय ऋषीश्वर ने आरआई कवरेज बढ़ाने हेतु आदेशित किया।
बैठक के दौरान जिला सीबीएसई सलाहकार द्वारा एचडब्लूसी कार्यक्रम की समीक्षा की गई। जिला क्षय अधिकारी डाॅ अलका त्रिवेदी द्वारा एनटीईपी कार्यक्रम के अंतर्गत समीक्षा की गई एवं जिला कम्युनिटी मोबिलाइज शेर सिंह द्वारा आशा कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें