शिवपुरी। नगर की साहित्यिक संस्था शिवपुरी साहित्य संस्कृति शोध संस्थान द्वारा प्रति वर्ष दिया जाने वाला शिवपुरी साहित्यश्री सम्मान 2023 इस बार करेरा के युवा कवि सौरभ तिवारी को उनकी काव्य साधना पर प्रदान किया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष डा महेंद्र अग्रवाल और सचिव दिनेश वशिष्ठ ने बताया कि डा लखन लाल खरे द्वारा स्थापित यह संस्था साहित्य संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट अवदान के लिए जिले के रचनाकार को यह सम्मान प्रदान करती है. सम्मान में रूपये 2100 की सम्मान निधि के साथ श्रीफल, सम्मान पत्र और अंगवस्त्र प्रदान किया जाता है. गत वर्ष यह सम्मान नगर के श्रेष्ठ रचनाकार डा मुकेश अनुरागी को दिया गया था.
रामकिशन सिंघल फाउंडेशन द्वारा स्वतन्त्रता सेनानी श्री रामकिशन सिंघल के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर दुर्गा मठ में आयोजित कार्यक्रम में 17 दिसंबर को यह सम्मान सौरभ तिवारी को प्रदान किया जायेगा.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें