शिवपुरी। 'साहित्य की बात' समूह एवं वनमाली सृजनपीठ एवं रवींद्रनाथ टैगोर विश्विद्यालय भोपाल द्वारा विदिशा में साकीबा एवं वनमाली कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में कथाकार महेश कटारे को कथासृजन में उनकी दीर्घ यात्रा के लिए *साकीबा वाक्ऋषि सम्मान 2023* -प्रदान किया गया। इस अवसर पर उन्हें स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र एवं ग्यारह हजार की राशि प्रदान की गयी।इसके पूर्व श्री कटारे को वागीश्वरी सम्मान,सुभद्रा कुमारी चौहान पुरस्कार, कथाक्रम, ढींगरा फाउंडेशन कनाडा का पुरस्कार, इफ्को का श्रीलाल शुक्ल पुरस्कार सहित अनेक महत्वपूर्ण पुरस्कार मिल चुके हैं। यह सम्मान पद्मा शर्मा ने अपने पिता श्री लज्जाराम शर्मा की स्मृति में संयोजित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सिरेमिक कलाकार देवीलाल पाटीदार, मुख्य अतिथि रविन्द्रनाथ टैगोर विश्विद्यालय के डॉ सन्तोष चौबे जी रहे। मंच पर वनमाली सृजनपीठ के मुकेश वर्मा, साकीबा के संयोजक ब्रज श्रीवास्तव, कथाकार त्रयी-हरि भटनागर भोपाल, राजनारायण बोहरे दतिया, डॉ पद्मा शर्मा ग्वालियर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी जीवन एस रजक, श्रीकांत पांडेय, राजेश भारत के साथ-साथ वरिष्ठ कवि व आलोचक सत्येन्द्र रघुवंशी लखनऊ, हीरालाल नागर, कांता राय, मधु सक्सेना, दीप्ति कुशवाह, भावेश दिलशाद, ज्योति रघुवंशी, कामरेड माधोसिंह, नीरज शक्ति निगम, राजेन्द्र श्रीवास्तव, मिथिलेश राय, वनिता बाजपेयी सहित बहुल संख्या में साहित्यकार तथा साहित्यप्रेमी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें