शिवपुरी। राज्य स्तरीय शालेय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए शिवपुरी जिले की टीम सतना रवाना हुई। स्केटिंग कोच सुखवीर कुशवाह ने बताया की जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर के निर्देशन में टीम 27 से 30 तक आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस टीम में रुद्र जात जी.के. हेरिटेज स्कुल, मनीष कुशवाह (इन-लाइन)- जी.के. हेरिटेज, अमान खान (क्वाडस)- हेप्पी डेज खुल एवम क्रितांचु मांझी (क्वाडस) - इष्टर्न हाइट्स स्कूल शिवपुरी के नाम शामिल हैं। 11, 14, 17, 19 वर्ष के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें