ग्वालियर। ब्रेक डांस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में दो दिवसीय तृतीय नेशनल ब्रेक डांस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।
एलएनसीटी यूनिर्वसिटी भोपाल के सहयोग से आयोजित इस चैंपियनशिप में देशभर के अनेक प्रतिभागियों ने भाग लिया। जहां विजेता बनने के लिए ब्रेक डांस का जुनून देखने को मिला।
संस्था सचिव भूपेन्द्रकांत ने बताया कि थर्ड ब्रेक डांस चैंपियनशिप के मुख्यअतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डेय थे। एलएनसीटी के कुलपति डॉ.एनके थापक ने अध्यक्षता की। जबकि फेडरेशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार, उपाध्यक्ष सुभ्रांत सिंह एवं सचिव विश्वजीत सिंह विशिष्ट अतिथि थे।
मोहंती अंतरराष्ट्रीय कॉस्टको, एशिया टैक्निकल डायरेक्टर गगन बेदी, डॉ,सुनील सिंह , एलएनसिटी पंकज जैन, स्पोर्ट्स डायरेक्टर विनोद शंकर एवं बशीम खान निर्णायक थे।
चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पूरे देश के लगभग 150 खिलड़ियों ने भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को मेडल, मोमेंटों, स्पोर्ट्स वीयर्स व नकद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
राष्ट्रीय ब्रेक डांस प्रतियोगिता के आर्गेनाइजिंग प्रेसिडेन्ट एलएनसिटी यूनिर्वसिटी के डायरेक्टर डॉ ़अनुपम चौकसे ने सभी विजेता एवं प्रतिभागियों को अपना आर्शीवाद प्रदान किया और संस्था के सभी कार्यकर्ता को मार्गदर्शन एवं आर्शीवाद देकर विदाई की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें