
धमाका बड़ी खबर: ग्वालियर एनएचएआई की लापरवाही से दो कार की जोरदार भिडंत, सात घायल, डेढ़ महीने से शिवपुरी के नए बायपास पर सिंगल ट्रैक चालू होने से हो रहे हादसे, रात को नहीं जलती ब्रिज पर लाइटें
शिवपुरी। नगर से गुजरे नए बायपास पर महाराष्ट्र और उज्जैन की तरफ से आ रही दो कारों की आमने सामने जोरदार भिडंत हो गई हैं। अग्रसेन नगर बायपास पर कुछ देर पहले ये हादसा हुआ जिसमें एक कार के सवार चार और दूसरी कार के सवार तीन घायलों सहित कुल सात घायलों को शिक्षाविद राजेश शर्मा और अन्य लोगों ने मिलकर मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा। बता दें की इस बायपास का निर्माण शुरू से ही घटिया किया गया जिसके नतीजे में आए दिन सड़क धसक जाती हैं तो कभी पुल में दरार आती हैं जिसके चलते सुधार कार्य किया जाता हैं। इन दिनों भी एक पुल के डेमेज हो जाने से एनएचएआई उसका सुधार करवा रही हैं जिसके चलते दोनों लेन का ट्रैफिक एक लेन पर ही चल रहा हैं। करीब डेढ महीने से एक लेन पर ट्रैफिक चलने से रोज हादसे हो रहे हैं। इन दिनों सिंह निवास के पास ब्रिज डेमेज हुआ हैं। ग्वालियर के एनएचएआई अधिकारी वहीं बैठकर काम चलाते हैं जिसके नतीजे में काम की देखरेख नहीं होती। आलम ये हैं की करीब दो साल से जिस नए बायपास पर आगरा मुंबई रोड का हैवी ट्रैफिक दौड़ रहा हैं उस पर निर्मित ब्रिज पर लगी सैकड़ों लाइट आज तक नहीं जलाई जा सकी हैं जिससे फोरलेन रात को अंधकार में डूबा रहता हैं। जबकि एनएचएआई ने दावा किया था की ये लाइटें सोलर सिस्टम से संचालित की जाया करेंगी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें