Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका अलर्ट: सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए आवश्यक सूचना

सोमवार, 25 दिसंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले के सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए आवश्यक सूचना जारी की गई हैं। जिसमें लिखा हैं कि प्रायः यह देखने में आया है कि 1986 एवम् 2016 से पहले सेवानिवृत हुये बहुत से सेवानिवृत्त सेनिकों के पीपीओ में पत्नी का नाम एवम् जन्म तिथि (For Example Nirmala Devi, Date of birth .1958 etc) पूर्ण रुप से अंकित नही है.
उन सभी सेवानिवृत्त सैनिकों से अपील की जाती है कि अपने पीपीओ मे पत्नी नाम एवम् जन्म तिथि जो कि डिसचार्ज बुक में लिखी हुयी है वह अनके पीपीओ मे अंकित है अथवा नही चेक करे, यदि पूर्ण रुप जन्म तिथि अंकित नही है, पेन्शन आई थी उस वक्त  पत्नी की उम्र अथवा वर्ष लिखा हुआ है अथवा 1986 से पहले सेवानिवृत्त वालो के पीपीओ में पत्नी का नाम एवम् जन्मतिथि अंकित नहीं है तथा उन्होने अभी तक पीपीओ में पत्नी की जन्म तिथि अंकित कराने के लिए कोई कार्यवाही नही की है, तो उनसे अपील की जाती है  कि आप अपने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में प्रार्थना पत्र देवे, ताकि उनके रिकार्ड आफिस / सीडीए से पत्नी का नाम एवम् जन्म तिथि अंकित होकर नया पीपीओ आ सके ताकि भविष्य में उनकी पत्नी को फेमिली पेन्शन एवम् 80 वर्ष के बाद 20% बढी हुई पेन्शन मिलने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। 
प्रार्थना पत्र का प्रारुप
रजिस्टर्ड
सेवा में,
श्रीमान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी महोदय....
……….(जगह का नाम लिखे)

विषय : पीपीओ में पत्नी की जन्म तिथी/नाम दर्ज करवाने बावत प्रार्थना पत्र !

मान्यवर.

उपरोक्त विषय में नम्र निवेदन है कि प्रार्थी सेवा संख्या………. रैंक……….. नाम…………………,…
निवासी.ग्राम..,. ….पोस्ट …..
जिला…. .(पूरा पता लिखे ) का रहने वाला हूं तथा दिनाकं……………को भारतीय सेना में…….वर्ष नौकरी करने के बाद सेवा निवृत हुआ l मेरा रिकार्ड आफिस का नाम………. पता…………. है.
मेरे पीपीओ नं…………… में मेरी पत्नी की जन्मतिथि/ नाम अंकित नही हैं, जिसके कारण भविष्य मे मेरी पत्नी को फेमिली पेन्शन मिलने तथा 80 वर्ष की उम्र के बाद 20% बढी हुई फेमिली पेन्शन मिलने मे समस्या आ सकती है. मेरे पीपीओ की फोटो कापी सलग्न है.
आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे पीपीओ मे मेरी पत्नी का नाम ओर जन्मतिथि दर्ज करवाने हेतु आवश्यक कारवाई करे तथा संशोधित Corrigendum पीपीओ की एक कापी मुझे अपने पास रिकार्ड रखने हेतु देने की कृपा करे.
निम्नलिखित दस्तावेज की *फोटो कोपी* आपकी आवश्यक कार्यवाही हेतु संलग्न है:-
डिसचार्ज बुक
पीपीओ
आधार कार्ड
पेन कार्ड
ECHS कार्ड & 
जन्म प्रमाणपत्र/पासपोर्ट
भूतपूर्व सैनिक पहचान पत्र
धन्यवाद

                                     प्रार्थी 


सेवा संख्या.. ....
रैंक......
नाम......... ..(से. नि.).  
वर्तमान पूरा पता.......
पिन कोड............ 
मोबाइल नम्बर.........
दिनांक : --------
-
 विशेष निवेदन
सभी गौरव सैनानियों से जिनके पास यह संदेश जाता है, उनसे विशेष निवेदन है कि इस सूचना को निस्वार्थ भाव से आपके पास जितने भी भूतपूर्व सैनिक के मोबाइल नम्बर हैं उन सभी को फोन करके सूचित करें , क्योकि ज्यादातर पुराने ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत भूतपूर्व सेनिको के पास  व्हाट्सएप  वाला फोन नही है. अधिक संख्या में पुराना वाला फोन ही चलाते हैं , अत: अपने उन साथियो से फोन पर बात करके उनके पीपीओ मे पत्नी की जन्म तिथि और नाम चेक करने का सुझाव दें और त्रुटि होने पर  जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मे आवेदन देने के लिए प्रेरित करें  l
आपका अमूल्य  समय  इस संदेश को भेजने मे और फोन पर बात करने मे अवश्य लगेगा, लेकिन आप अपने बहुत सारे पुराने साथियों को जागरुक करके उनके पीपीओ मे उनकी पत्नी का नाम और जन्म तिथि अंकित कराने के इस पुण्य कार्य मे भागीदार बनकर अपने पुराने साथियों की समस्या का समाधान
करा सकते हैं l
🙏धन्यवाद 🙏
🇮🇳जय हिंद🇮🇳
सेवानिवृत सैनिकों की सेवा में समर्पित।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129