Responsive Ad Slot

Latest

latest

जैसवाल जैन समाज के युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन सोनागिर जी में संपन्न

मंगलवार, 26 दिसंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जैसवाल जैन समाज के युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन सोनागिर जी में संपन्न हुआ देश भर के हजारों युवक युवती एवं परिवार जन शामिल हुए।
श्री प्रदीप जी जैन पी एन सी परिवार आगरा के सौजन्य से बने भोजन एवं नाश्ता ने सबका मन मोह लिया। 
 मीडिया संयोजक महेन्द्र जैन भैयन शिवपुरी ने बताया की अ.भा.श्री दिगंबर जैसवाल जैन समाज के अविवाहित युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन रविवार सोमवार 24-25 दिसंबर को सिद्धक्षेत्र सोनागिर जी की पवित्र भूमि पर आयोजित किया गया।जिसका शुभारंभ रविवार 24 तारीख को प्रात: 12 बजे देश के सुप्रसिद्ध उद्योगपति सन्मति फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष श्री महेन्द्र जैन मधुबन एवं श्री दिगंबर जैसवाल जैन सेवा न्यास के राष्ट्रीय महामंत्री CA श्री कमलेश जी जैन के द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया।पांडाल तथा मंच उद्घाटन सेवा न्यास के ही श्री सुदीप जी जैन गुरुग्राम के द्वारा किया गया ।इसके साथ ही कार्यक्रम में देश भर से पधारे सेवा भावी परम संरक्षक एवं संरक्षक गणों के द्वारा चित्र अनावरण,दीप प्रज्ज्वलन,जिनवाणी स्थापना आदि की क्रियाएँ सम्पन्न की गयीं। अविवाहित प्रतिभाएं प्रस्तुति समूह के मुख्य संयोजक अजय जैन शिक्षक,रविंद्र जैन जमूसर वाले भोपाल,रूपेश जैन दिल्ली,अनिल जैन मकराना,मीडिया संयोजक मनोज जैन  नायक एवं महेन्द्र जैन भैयन ने बताया कि अ.भा.जैसवाल जैन समाज की सेवा भावी संस्था अविवाहित प्रतिभाएं प्रस्तुति समूह द्वारा आयोजित जैसवाल जैन उपरोचिया समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन में देश भर से हजारों युवक युवती एवं सजातीय परिवार शामिल हुए। साथ ही 2200 से ज्यादा युवक युवतियों के परिचय से परिपूर्ण एक बहुरंगी परिचय पुस्तिका का प्रकाशन भी समिति द्वारा किया गया है जिसका विमोचन भी समारोह में आये हुए अतिथियों के द्वारा सोनागिर में 24 दिसम्बर को किया गया। परिचय सम्मेलन का सीधा प्रसारण भी श्री मनोज जैन कोटा के सौजन्य से पारस चैनल पर एवं अहिंसा प्रभावना यू टयुब चैनल पर किया गया। इस आयोजन में शामिल हुए विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय जयपुर से आये कुशल मंच संचालक नवराज जैन एवं मुंबई से आई श्री मती दीप शिखा जैन के द्वारा सीधा मंच के माध्यम से एवं वीडियो क्लिप के माध्यम से किया गया।लकी ड्रा के माध्यम से परिचय देने वाले 12 युवक युवतियों को सोने की गिन्नियाँ भी प्रदान की गयीं जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।
शानदार एवं लजीज भोजन, आवास एवं चाय - कॉफी एवं फलाहार की व्यवस्था ने समाज बंधुओं का मन मोह लिया। 24-25 दिसंबर को परिचय सम्मेलन में आये हुए समाज बंधुओ के लिए जैसवाल जैन समाज के गौरव सुप्रसिद्ध उद्योगपति अ.भा.श्री दिगंबर जैसवाल जैन उपरौचिया सेवा न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रदीप जी जैन पी एन सी परिवार आगरा के द्वारा बहुत ही लजीज नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था की गयी थी जिसके लिए आगरा के प्रसिद्ध राजेश जैन कैटर्स को कार्य सौंपा गया था जिसने दोनों दिन बहुत ही शानदार भोजन एवं नाश्ता उपलब्ध कराया। चाय एवं कॉफी की बहुत ही शानदार व्यवस्था  शुभकामना परिवार धौलपुर के द्वारा की गयी फलाहार की व्यवस्था हैप्पी जैन राजमल जैन नरवर के द्वारा की गयी। आवास हेतु आयोजन समिति के द्वारा सोनागिर जी में 350 से ज्यादा कमरे आवंटित किये गए थे जिनमें हजारों साधर्मिजनों के ठहरने की बहुत ही सुंदर व्यवस्था आवास संयोजक मनीष जैन जूली,मितुल जैन अंबाह,पं ऋषभ जैन की टीम द्वारा की गयी।देश भर से आये हुए यात्रियों के लिए यातायात व्यवस्था का कुशल संचालन अतुल जैन ग्वालियर एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया। कुंडली मिलान की व्यवस्था मनोज जैन एकांत डबरा एवं उनकी टीम के द्वारा की गयी। जन्म पत्री मिलान का कार्यक्रम पं श्री महावीर प्रसाद जैन दिल्ली के द्वारा किया गया। रिश्ते समन्वय का कार्य श्री प्रवीण जैन आगरा एवं राजू जैन डबरा के द्वारा किया गया। मंच एवं पांडाल की सुंदर साज सज्जा की व्यवस्था को दिनेश जैन मुरैना वाले एवं संजीव जैन कैपिटल शिवपुरी द्वारा अंजाम दिया गया। जैसवाल जैन उपरौचिया समाज में लंबे अंतराल के बाद यह आयोजन हुआ जिसमें अजमेर, आगरा, अंबाह, मुरैना, राजाखेडा, धौलपुर, मनियाँ, दिल्ली,कोलकाता,बंद्दडील, हिण्डौन,जयपुर, कोटा,शमशाबाद,लश्कर,ग्वालियर,मुरार,शिवपुरी,पोहरी, नरवर,कोलारस,रन्नौद, इंदार,ईसागड़, अशोकनगर,गुना,अकाझिरी, भोपाल,इंदौर,बैंगलौर,मुंबई,अहमदाबाद,चैंनई,दुबई आदि सेंकड़ो स्थानों से हजारों की संख्या में समाज बंधु अपने विवाह योग्य युवक- युवतियों के साथ इस आयोजन में पधारे जिनके स्वागत सत्कार की समुचित व्यवस्थाओं के लिए अविवाहित प्रतिभायें प्रस्तुति समूह के 125 से अधिक क्षेत्रीय संयोजक के द्वारा सोनागिर जी में गयी जिसके लिए सभी क्षेत्रीय संयोजक कई महीनों से कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए थे जिनसे किसी भी साधर्मी बंधु को कोई परेशानी नहीं आई। संपूर्ण व्यवस्था में अभूतपूर्व सहयोग करने के लिए आयोजन समिति के द्वारा परम संरक्षक,संरक्षक गण एवं सभी क्षेत्रीय संयोजकों का स्मृति चिन्ह,शॉल एवं माल्यार्पण से सम्मान किया गया।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129