शिवपुरी। हैप्पीडेज स्कूल में 23 दिसंबर से तीन दिवसीय एनुअल स्पोटर्स फेस्ट का शुभारंभ हुआ। हैप्पीडेज के नन्हें मुन्हें बच्चों ने दौड़ लगाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। आयोजकों ने कहा कि खेल बाल जीवन के विकास, आनंद, स्फूर्ति का आधार हैं। बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलों का विशेष महत्व है। हमारा विद्यालय हमेशा से खेलों को विशेष महत्व देता रहा है। खेल बच्चों की मानसिक एवं शारीरिक क्षमता को विकसित करने व स्वस्थ आदतों को विकसित करने का काम करता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हैप्पीडेज विद्यालय विभिन्न खेलों का आयोजन करता रहता है। हैप्पीडेज प्रांगण में आज 23/12/2023 शनिवार को प्रातः 10 बजे तीन दिवसीय एनुअल स्पोटर्स फेस्ट का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डी.आई.जी. आई.टी.वी.पी रोशन लाल ठाकुर, विशिष्ट अतिथि एस डी एम शिवपुरी मिस्टर अनूप श्रीवास्तव, सी सी एफ, शिवपुरी मिस्टर अनुपम सहाय, मजिस्ट्रेट श्रीमती अर्चना सिंह, दीवान अरविन्द लाल, विद्यालय संचालिका श्रीमती गीता दीवान, श्री अर्जुनलाल दीवान, श्रीमती सम्रता दीवान विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अंजु शर्मा, स्कूल मेनेजमेंट कमेटी पेरेन्टस एसोसिएशन के अभिभावकगण व शहर के खेल प्रेमी उपस्थित रहे। जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक के नन्हें मुन्हें लगभग 350 छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। किंडर गार्डन के छोटे बच्चो ने हर्डल रेस की जिसमें उनका उत्साह देखते ही बनता था। इसके अतिरिक्त 50 मीटर, 100 मीटर व 200 मीटर की रेस, रिले रेस व बॉल थ्रो में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेता प्रतिभागियों को गोल्ड, सिल्वर व ब्रान्ज मेडिल से नवाजा गया।
विद्यालय संचालिका श्रीमती गीता दीवान ने पधारे हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया व उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। अंत में सभी प्रतिभागियों को स्वल्पाहार वितरित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें