भोपाल। विधानसभा निर्वाचन-2023 की मतगणना 3 दिसंबर को सुबह होगी। सभी परिणाम पहले जानने को उत्सुक हैं। आपका लोकप्रिय mamakadhamaka.com खबरों का स्टेशन भी पूरी तैयारी में हैं लेकिन निर्वाचन आयोग ने भी आयोग की वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन एप पर चुनाव परिणाम देखने की व्यवस्था की हैं।
नोट कीजिए लिंक
विधानसभा निर्वाचन-2023 की मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन एप (VHA) पर देखे जा सकेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
इसके अलावा https://ceomadhyapradesh.nic.in पर भी मतगणना के परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे।
पहले डाक मतपत्र की गिनती
शिवपुरी, 1 दिसम्बर 2023। मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 कार्यक्रम के तहत 17 नवम्बर को हुए मतदान की मतगणना 3 दिसंबर को होगी। शिवपुरी जिले के सभी 5 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना शासकीय पीजी कॉलेज शिवपुरी में होगी। इस दिन प्रात: 8 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी। कलेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया की सबसे पहले प्रात: 8 बजे से डाक मत पत्र की गणना प्रारंभ होगी। इसके आधे घंटे बाद 8.30 बजे ईवीएम में दर्ज मतों की गणना शुरू की जायेगी। मतगणना के राउन्ड-वाइज परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें