Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खास खबर: ग्रीन एनर्जी एवं ऊर्जा संरक्षण की दिशा में अग्रसर भोपाल मंडल

गुरुवार, 7 दिसंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल में ग्रीन एनर्जी एवं ऊर्जा संरक्षण की दिशा में विद्युत विभाग द्वारा विभिन्न कार्य करते हुए राजस्व की बचत की जा रही है।
मण्डल मे लगभग 1060 BLDC पंखे प्लेटफॉर्म एवं स्टेशन/सर्विस बिल्डिंग में लगाए गए। ये पंखे कन्वेन्शनल पंखों से कम बिजली खपत करते है। इन पंखों के इस्तेमाल से वर्ष में लगभग रुपये 13 लाख की बचत होगी।
 नवकरणीय ऊर्जा के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण की दृष्टि से कार्य करते हुए 13 स्टेशनों (माथेला, खिरकिया, टिमरनी, बनापुरा, छनेरा, अशोनगर, मुंगावली, शाजापुर, मंडीबामोरा, कंजिया, गुलाबगंज, मंडीदीप एवं गंजबासोदा) में 5KW का सौर ऊर्जा संयत्र लगाया गया। इनसे लगभग 8380 यूनिट्स प्रति माह बिजली पैदा हो रही है। इस प्रकार इससे लगभग अनुमानित 9 लाख रुपए सालाना की बचत होगी।
 इसके अतिरिक्त विंड सोलर हाइब्रिड प्लांट शिवपुरी, पनिहार, भोपाल, पाडरखेड़ा, विदिशा स्टेशन पर लगाए गए है, जो कि भोपाल मण्डल का एक और नवकरणीय ऊर्जा को प्रोत्साहन देने के लिए उठाया गया कदम है।
   भोपाल मण्डल मे विभिन्न स्थानों पर कुल 1 MW सौर ऊर्जा संयत्र पूर्व से ही संचालित है, जिनसे लगभग वर्ष मे 13 लाख यूनिट्स का उत्पादन हो रहा है एवं लगभग 44 लाख रुपए सालाना की बचत हो रही है। 
   मंडल के 12 स्टेशनों (हरदा, नर्मदापुरम, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, साँची, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, अशोकनगर, गुना, व्यावरा राजगढ़, शिवपुरी) में 30-70 सर्किट ऑटोमेशन का कार्य भी किया गया है, जिससे ट्रेन आने पर ही प्लेटफार्म की लाइट 100 प्रतिशत जलेगी और ट्रेन जाने पर 70 प्रतिशत लाइट स्वतः ही बंद हो जाएगी। इस व्यवस्था में सभी प्लेटफार्म की लाइट्स को होम एवं स्टार्टर सिग्नल से सफलता पूर्वक जोड़ा गया है। इसके अनुसार जब ट्रेन होम पर आएगी और उसे जैसे प्लेटफार्म पर आने के सिग्नल मिलेंगे वैसे ही प्लेटफार्म की 100% लाइट्स जल जाएंगी और जब तक ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी रहेगी तब तक सभी लाइट्स जलती रहेंगी और जब गाडी को स्टार्टर सिग्नल मिलेंगे और उसके बाद ट्रेन स्टार्टर सिग्नल से जैसे ही गुजरेगी वैसे ही लाइट्स 70% स्वतः ही बंद हो जाएगी। प्रधानमंत्री जी के दृष्टिकोण के अनुसार, प्रत्येक राज्य में एक शहर को नेट ज़ीरो सौर शहर के रूप में विकसित किया जाना है। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश ने सांची को नेट जीरो सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए चिन्हित किया है। जिसके तहत सांची स्टेशन पर सभी रेल्वे इन्स्टालैशन को सौर ऊर्जा से चलित करने के उद्देश्य से सांची पर 50 kw का रूफ़टॉप सोलर प्लांट लगाया गया है, जो कि मई 2023 से कार्यरत है।  इसमे जो भी बिजली MPSEB से खरीदी जा रही थी अब वह पूरी ऊर्जा का उत्पादन सौर संयत्र से हो रहा है। अतः यह एक नेट ज़ीरो स्टेशन बन गया है, अर्थात जितनी विद्युत ऊर्जा की आवश्यकता है, वह बाहर से ना लेकर स्वयं उत्पादन कर रहा है। जिसके अंतर्गत इस प्लांट से लगभग 6000 यूनिट्स प्रति माह बिजली उत्पादन व लगभग रुपये 3.5 लाख प्रति वर्ष की बचत अपेक्षित है। इस प्रकार का प्रयोग राज्य के साथ पश्चिम मध्य रेल में प्रथम है। इनके अतिरिक्त रेसको मोड पर लगभग 650 KW के सौर ऊर्जा संयत्र लगाए जाने हेतु कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। ऊर्जा संरक्षण ऐवम नवकरणीय ऊर्जा का अधिक से अधिक उपयोग करने की दिशा मे कार्य करते हुए मण्डल के सभी छोटे स्टेशन पर भी 5 KW के सोलर प्लांट लगाने हेतु कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही जो स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए जा रहे हैं, भविष्य में उन स्टेशन पर भी सौर ऊर्जा संयत्र लगाकर ऊर्जा संरक्षण किया जाएगा।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129