
धमाका अलर्ट: नशे के सौदागरों के निशाने पर शिवपुरी, नीमच नारकोटिक्स ने पकड़े हीरोइन के साथ आरोपी, बोले, शिवपुरी होनी थी सप्लाई!
शिवपुरी। mp का शिवपुरी जिला नशे के सौदागरों के निशाने पर हैं। अब तक स्मैक के इस्तेमाल की खबरें वायरल होती आई हैं तो कुछ मौत भी हो चुकी हैं लेकिन ताजा मामला हीरोइन से जुड़ा हैं। ये हम नहीं कह रहे बल्कि अपने ही एमपी की नीमच स्थित केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो टीम ने एक कार्रवाई अंजाम दी है। जिसमें पकड़े गए आरोपियों ने खुलासा किया हैं। दरअसल बीते रोज रतलाम जिले के जावरा-ताल रोड पर एक ट्रक से 3 किलो 56 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। इसके साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह हेरोइन मणिपुर से मध्यप्रदेश के शिवपुरी पहुंचने वाली थी। मुखबीर से मिली सूचना के बाद बीच रास्ते में ही पकड़ लिया। तस्करी के लिए जिस वाहन का उपयोग हो रहा था, उसके डेशबोर्ड में नशे के सामान का रखा हुआ था। नीमच केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों के अनुसार नशीले पदार्थ के खिलाफ अभियान जारी है। इसके तहत खुफिया जानकारी मिली थी। इसके आधार पर जावरा, मंदसौर तथा नीमच के केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो अधिकारियों की टीम बनाई। यह टीम खुफिया सूचना के मुताबिक जावरा-ताल रोड पहुंची। वहां धाकड़ चिडिया से आगे एक ट्रक को रोका। ट्रक से 6 पैकेट में रखी 3 किलो 65 ग्राम हेरोइन मिली। जिसे बरामद किया। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। कुल मिलाकर पूरे मामले पर गहन पड़ताल की जरूरत है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें