शिवपुरी। जानकी सेना संगठन के तत्वावधान में 527 वे भव्य विशाल सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, कैलामाता प्रांगण में भव्यता के साथ संपन्न हुआ, सुंदरकांड के अवसर पर मंदिर प्रांगण को फूलों से भव्यता पूर्वक सजाया गया ! जिसमे सेकड़ो की संख्या में शहर के गणमान्य नागरिकों, परिजनों,मित्रो ओर धर्मप्रेमी बंधुओ ने धर्मलाभ लेकर सुंदरकांड पाठ का वाचन किया एवम भंडारा प्रसादी ग्रहण की !!
इस अवसर पर भव्य विशाल 527 वे सामूहिक सुंदरकांड आयोजन के आयोजक बने संभागीय प्रवक्ता डॉ श्री रमन अग्रवाल सांवरिया जी का संगठन के वरिष्ठ मार्गदर्शक महाराज श्री अजय शंकर भार्गव जी द्वारा माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विक्रम रावत एवम जानकी सेना सदस्यों द्वारा उनको सपरिवार भव्य आयोजन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं, सुंदरकांड समापन के उपरांत 25 नए सदस्यों द्वारा संगठन की सदस्यता ली गयी।
इस अवसर पर भव्य विशाल 527 वे सामूहिक सुंदरकांड आयोजन के आयोजक बने संभागीय प्रवक्ता डॉ श्री रमन अग्रवाल सांवरिया जी का संगठन के वरिष्ठ मार्गदर्शक महाराज श्री अजय शंकर भार्गव जी द्वारा माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विक्रम रावत एवम जानकी सेना सदस्यों द्वारा उनको सपरिवार भव्य आयोजन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं, सुंदरकांड समापन के उपरांत 25 नए सदस्यों द्वारा संगठन की सदस्यता ली गयी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें