शिवपुरी। आगामी क्रिसमस पर्व को लेकर अनेकों विद्यालयों में कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है लेकिन इसी बीच बच्चों में किसी भी प्रकार से किसी धर्म विशेष की भावना का समावेश ना हो और भारतीय संस्कृति के अनुरूप ही विद्यालय में अध्ययनरत रहे, इसे लेकर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के विभाग संयोजक उपेन्द्र यादव ने समस्त स्कूल संचालकों से आह्वान किया है कि वह किसी भी रूप में बच्चों को जबरन सांता क्लॉज ना बनाऐं और बिना माता-पिता की अनुमति के ऐसा कार्य ना करें जिससे बच्चों पर अनावश्यक रूप से सांता क्लॉज बनाने को लेकर दबाब बनाया जाए। इसके साथ ही विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने समस्त विद्यालय संचालकों को भी हिदायत दी है कि बच्चों में भारतीय संस्कृति का समावेश हो और वह किसी अन्य धर्म विशेष को लेकर अपनी भावनाऐं जागृत ना करें इसका विशेष ख्याल विद्यालय प्रबंधकों को करना चाहिए। बताना होगा कि कई जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा भी समस्त स्कूल संचालकों को इस तरह के निर्देश जारी किए गए है कि किसी भी रूप में किसी बच्चे को जबरन सांता क्लॉज ना बनाया जाए और ना ही बिना माता-पिता की अनुमति के स्कूल प्रबंधन के द्वारा बच्चों को सांता क्लॉज बनने को लेकर दबाब बनाया जाए, अन्यथा की स्थिति में शिकायत मिलने पर संबंधित विद्यालय के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें